T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका पहली बार पहुंचा वर्ल्ड कप फाइनल में, डेल स्टेन हुए इमोशनल, ऐसे रिएक्ट कर जीता दिल

Dale Steyn reaction viral, अफगानिस्तान हराकर साउथ अफ्रीकी टीम टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
T20 World Cup Final

Dale Steyn reaction viral on T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान हराकर साउथ अफ्रीकी टीम टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है. सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने कमाल का परफॉर्मेंस किया था और पूरी टीम को केवल 56 रनों पर रोक दिया था. जिसके बाद एक विकेट खोकर साउथ अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल मैच जीतने में सफल हो गई है. पहली बार साउथ अफ्रीकी टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में है. फाइनल में पहुंचने के बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज इस पर रिएक्ट कर रहे हैं और इस पल को इमोशनल बता रहे हैं. साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भी इसपर रिएक्ट किया है. स्टेन ने इस जीत को यादगार बताया है. 

Advertisement

स्टेन ने अपने पोस्ट में लिखा, यहां सब इमोशनल है.. हम फाइनल में हैं."

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भी इसपर रिएक्ट किया है. स्मिथ ने अपने पोस्ट में लिखा है, हम फाइनल में है.  

दरअसल, साउथ अफ्रीकी टीम के लिए यह एक ऐतिहासिक पल है. हर बार वर्ल्ड  कप में शानदार परफॉर्मेंस करने के बाद भी टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाती है. लेकिन इस बार टीम ने कमाल किया और फाइनल में जगह बना ली है. अब फाइनल 29 जून को खेला जाएगा. 

Advertisement

ये भी पढ़े- "दिमाग को खोलना भी...", रोहित शर्मा ने इंजमाम उल हक को ऐसा जवाब देकर मचाई खलबली, पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज के होश उड़ जाएंगे

Advertisement

मैच में मार्को जेनसन ने 16 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि कैगिसो रबाडा ने 14 और एनरिच नॉर्किया ने सात रन देकर दो दो विकेट चटकाये, पावरप्ले के भीतर अफगानिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 28 रन था और पूरी टीम 11 . 5 ओवर में आउट हो गई . क्विंटोन डिकॉक का विकेट जल्दी गंवाने के बावजूद साउथ अफ्रीका ने 8 . 5 ओवर में 60 रन आसानी से बना डाले. रीजा हेंडरिक्स 29 रन बनाकर और कप्तान एडेन माक्ररम 23 रन बनाकर नाबाद रहे.

Advertisement

अफगानिस्तान ने अपनी सारी ऊर्जा सेमीफाइनल तक पहुंचने में झोंक डाली थी जो उनके प्रदर्शन में नजर आया, साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने उनके बल्लेबाज टिक ही नहीं सके और टीम अपने न्यूनतम स्कोर पर आउट हो गई  साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने तो कहर बरपाया ही, अफगानिस्तान के बल्लेबाज भी गलतियां करते चले गए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Wins T20 World Cup 2024: भारत की जीत पर Rahul Gandhi ने ये कहा | NDTV India