Kwena Maphaka: 17 साल के गेंदबाज क्वेना मफाका (Kwena Maphaka) के लिए उनका आईपीएल डेब्यू किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में क्वेना मफाका ने 4 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 66 रन दिए. यह एक ऐसा गेंदबाजी समीकरण है जिसे मफाका य़ाद नहीं रखना चाहेंगे. बता दें कि क्वेना मफाका आईपीएल में डेब्यू करने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने लेकिन उनके लिए यह मैच यादगार नहीं बन सका. वहीं, साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn on Kwena Maphaka) ने क्वेना मफाका को लेकर रिएक्ट किया है. स्टेन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, "मफ़ाका को U19 और PRO लीग के बीच अंतर का एहसास हो रहा होगा.आग का बपतिस्मा ."
स्टेन का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है. बता दें कि मफाका U19 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे. अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्होंने कुल 21 विकेट चटकाए थे . अंडर 19 में बेहतरीन परफॉर्मेंस करने के कारण ही उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला, लेकिन आईपीएल में उनके खिलाफ हैदराबाद के बल्लेबाजों ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी कर युवा गेंदबाज को एहसाल दिला दिया कि यह अंडर 19 नहीं बल्कि प्रो लीग है.
बता दें कि साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाफा (Kwena Maphaka) ने 17 साल 354 दिन की उम्र में मुंबई इंडियंस की तरफ से IPL में डेब्यू करने में सफलता पाई. क्वेना मफाफा के जब मुंबई इंडियंस का कैप मिला होगा तो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनके साथ हैदराबाद के खिलाफ मैच में क्या-क्या होने वाला है.
इस मैच में 17 साल के गेंदबाज मफाका के चार ओवर में कुल 12 बाउंड्री लगे ,उनके खिलाफ ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर इस युवा गेंदबाज के होश उड़ा कर रख दिए.
आईपीएल के 10 सबसे महंगे गेंदबाज (Top 10 most expensive spells in IPL)
1. बेसिल थम्पी: 4.0-70 रन-Econ 17.5 (2018)
2. यश दयाल: 4.0-69 रन-Econ 17.25 (2023)
3. इशांत शर्मा: 4.0-66 रन-Econ16.5 (2013)
4. मुजीब उर रहमान: 4.0-66 रन-Econ 16.5 (2019)
5. अर्शदीप सिंह: 3.5-66 रन-Econ 17.21 (2023)
6. क्वेना मफाका: 4.0-66 रन-Econ 16.50 (2024)
7. उमेश यादव: 4.0-65 रन-Econ 16.25 (2013)
8. संदीप शर्मा: 4.0-65 रन-Econ 16.25 (2014)
9. सिद्धार्थ कौल: 4.0-64 रन-Econ 16.00 (2020)
10. जोश हेज़लवुड: 4.0-64 रन-Econ 16.00 (2022)