'जब पक्के इरादे की बात आती है तो', तेंदुलकर नहीं, कर्टनी एम्ब्रोस ने इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का सबसे मुश्किल बल्लेबाज

Who is toughest batter in the world cricket: कर्टनी एम्ब्रोस ने उस बल्लेबाज के बारे में बात की है जिसके खिलाफ गेंदबाजी करना उन्हें सबसे चुनौती भरा लगता था. वह बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर नहीं बल्कि ...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Curtly Ambrose ने बताया, कौन था सबसे खतरनाक बल्लेबाज
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कर्टनी एम्ब्रोस ने अपने टेस्ट करियर में कुल चार सौ पांच विकेट हासिल किए और अपने समय के प्रमुख गेंदबाज रहे
  • एम्ब्रोस ने स्टीव वॉ को अपने करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण बल्लेबाज बताया, जिनके खिलाफ गेंदबाजी करना कठिन था
  • उन्होंनेअकरम को सबसे खतरनाक गेंदबाज करार दिया क्योंकि वे स्विंग और सीम दोनों प्रकार की गेंदबाजी कर सकते थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Curtly Ambrose on toughest batter: वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज में से एक रहे कर्टनी एम्ब्रोस ने अपने टेस्ट करियर में 405 विकेट लिए. एम्ब्रोस की गेंदबाजी के सामने बड़े से बड़े बल्लेबाज घुटने टेकते थे. अब एम्ब्रोस ने उस बल्लेबाज के बारे में बात की है जिसके खिलाफ गेंदबाजी करना उनके लिए काफी मुश्किल हुआ करती थी. एम्ब्रोस ने भारत के सचिन तेंदुलकर को नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ को अपने जमाने का सबसे मुश्किल बल्लेबाज करार दिया है जिसके खिलाफ गेंदबाजी करना सही मायने में उनके लिए एक चुनौती हुआ करती थी. एम्ब्रोस ने स्टीव वॉ को लेकर कहा, "जब दिल और पक्के इरादे की बात आती है, तो वह सबसे मज़बूत लोगों में से एक थे उनके खिलाफ गेंदबाजी करना मुश्किल थे. मुझे सबसे मुश्किल बल्लेबाज लगते थे जिनके खिलाफ मैंने गेंदबाजी की."

Photo Credit: X/@Vipintiwari952

कर्टनी एम्ब्रोस ने इसके अलावा वसीम अकरम को सबसे खतरनाक गेंदबाज करार दिया है. उनका कहना है कि अकरम जब चाहें गेंद को स्विंग करा सकते थे. किसी भी विकेट पर उनकी गेंदबाजी का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल था. अकरम को लेकर कर्टनी एम्ब्रोस ने कहा, "मैं कहूंगा वसीम अकरम, उनके पास पेस था, अगर वह स्विंग करना चाहें तो स्विंग करा लेते थए, सीम करना चाहें तो करा लेते थे और आपको हमेशा ऐसा लगता है कि जब आप उनके खिलाफ खेलते हैं तो आप क्रीज पर  सेटल नहीं हो पाते."

Add image caption here

Curtly Ambrose की बात करें तो इस गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के लिए 1988 में टेस्ट मैच खेलकर डेब्यू किया था. कर्टली एम्ब्रोस  ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ साल 2000 में खेला था. अपने टेस्ट करियर में इस खतरनाक गेंदबाज ने 98 टेस्ट में 405 विकेट तो वहीं, वनडे में 176 मैच खेलकर कुल 225 विकेट लेने में सफल रहे थे. एम्ब्रोस और  कोर्टनी वॉल्श की तेज गेंदबाजी जोड़ी को दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाजी जोड़ी के रूप में याद किया जाता है. 

Featured Video Of The Day
BMC Elections 2025: 207 पर बनी बात, 20 पर खींचतान, BMC के लिए महायुति में सीट बंटवारे का फॉर्मूला