W,W,W,W,W, लसिथ मलिंगा नहीं दुनिया अब कर्टिस कैम्फर को रखेगी याद, लगातार पांच गेंदों पर चटकाए 5 विकेट, VIDEO

Curtis Campher Becomes First Male Cricketer To Pick Five Wickets In Five Balls: आयरिश ऑलराउंडर कर्टिस कैम्फर ने लगातार पांच गेंदों पर पांच विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कर्टिस कैम्फर ने रचा इतिहास
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आयरिश ऑलराउंडर कर्टिस कैम्फर ने इंटर-प्रोविंसियल टी20 ट्रॉफी में पांच गेंदों पर लगातार पांच विकेट लेकर नया रिकॉर्ड बनाया.
  • कैम्फर ने मुंस्टर रेड्स और नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स के मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से सभी को चौंका दिया.
  • उन्होंने पारी के 12वें और 14वें ओवर में क्रमशः पांच विकेट लिए, जिसमें हैट्रिक भी शामिल थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Curtis Campher Becomes First Male Cricketer To Pick Five Wickets In Five Balls: क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 में अक्सर बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है. फैंस को भी गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी देखने में मजा आता है. मगर सोचिए वह मुकाबला कैसा होगा? जहां एक गेंदबाज ने अपनी पांच गेंदों पर लगातार पांच चटका डाले हों. सोचकर ही अजीब लग रहा होगा. मगर ऐसा हुआ है. यह कारनामा आयरिश ऑलराउंडर कर्टिस कैम्फर ने किया है. उन्होंने अपने पांच गेंदों पर लगातार पांच विकेट झटकते हुए पूरी दुनिया को हैरान कर डाला है.

इंटर-प्रोविंसियल टी20 ट्रॉफी में दिखा कैम्फर का जलवा

कर्टिस कैम्फर की तरफ से यह करिश्माई गेंदबाजी आयरलैंड में खेले जा रहे इंटर-प्रोविंसियल टी20 ट्रॉफी में देखने को मिली है. टूर्नामेंट का एक मुकाबला मुंस्टर रेड्स और नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स के बीच खेला जा रहा था. जहां कैम्फर मुंस्टर रेड्स की टीम का हिस्सा थे. मैच के दौरान पारी का 12वां ओवर लेकर मैदान में आए कैम्फर ने पांचवीं गेंद पर जेरड विलसन को आउट किया. इसके बाद आखिरी गेंद पर ग्राहम ह्यूम को भी एलबीडब्ल्यू करने में कामयाब रहे.

Advertisement

कैम्फर यहीं नहीं रुके. इसके बाद पारी का 14वां ओवर लेकर मैदान में आते हुए उन्होंने पहली गेंद पर एंडी मैकब्राइन को आउट किया और हैट्रिक जमाने में कामयाब रहे. इसके बाद अगली दो गेंदों पर रॉबी मिलर और जोश विल्सन का विकेट भी हासिल किया. इस तरह वह क्रिकेट की दुनिया में पहली बार पांच गेंदों पर पांच विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रहे.

Advertisement

आपको बता दें कि जब कोई गेंदबाज क्रिकेट की दुनिया में चार गेंद पर लगातार चार विकेट लेता है तो उसे डबल हैट्रिक कहते हैं. मगर कर्टिस कैम्फर ने तो इस पैमाने को भी तोड़ दिया है.

Advertisement

मलिंगा और राशिद खान ने चटकाए हैं चार-चार विकेट

क्रिकेट की दुनिया में लगातार चार गेंदों पर चार विकेट चटकाने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा और राशिद खान के नाम दर्ज है. पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज ने वर्ल्ड कप 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार गेंदों में चार विकेट लिए थे. वहीं राशिद खान ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ चार गेंदों पर लगातार चार विकेट चटकाए थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Joe Root: 'क्रिकेट के मक्का' में अमर हो गए जो रूट, पहले ही दिन बनाए चार ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Featured Video Of The Day
Radhika Yadav Murder Mystery: बेटी पर सब कुछ लुटा दिया… फिर भी ये हुआ क्यों? | NDTV Ground Report
Topics mentioned in this article