CSK vs SRH: 'हम इस एरिया में बिल्कुल भी...', धोनी ने बताया कि क्यों हैदराबाद से हार गया चेन्नई

Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad: शुक्रवार के इकलौते मुकाबले में हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Indian Premier League 2025: चेन्नई के कार्यवाहक कप्तान एमएस धोनी
नयी दिल्ली:

MS Dhoni statement after defeat: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) मैच दर मैच आगे बढ़ रही है, लेकिन धोनी  (MS Dhoni) की कप्तानी में खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की किस्मत में कोई बदलाव होता नहीं दिख रहा है. शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) ने चेन्नई को उसके घरेलू मैदान पर 5 विकेट से मात देकर उसे लगभग प्ले-ऑफ राउंड की होड़ से बाहर कर दिया.  हार के बाद कप्तान धोनी ने डिटेल से बयां किया कि हैदराबाद के खिलाफ हार की क्या वजह रही. 

IPL 2025 Points Table: SRH की जीत ने बिगाड़ा सभी टीमों का गणित, चेन्नई सुपर किंग्स पर मंडराया बाहर होने का खतरा, ऐसा है पूरा समीकरण

घोनी ने कहा, 'पहली पाली में पिच बेहतर खेल रही थी, लेकिन हम विकेट गंवाते रहे और 155 का स्कोर को पर्याप्त नहीं कहा जा सकता क्योंकि यहां गेंद ज्यादा टर्न नहीं हो रही थी. हां यह सही था कि 8-10वें ओवर के बाद तेज गेंदबाजों के लिहाज से पिच में दोहरी पेस जरूर दिखाई पड़ी, लेकिन यह कोई असाधारण बात नहीं थी.' चेन्नई के कार्यवाहक कप्तान ने कहा, मुझे लगता है कि हम और ज्यादा रन बना सकते थे. यह सही है कि दूसरी पारी में थोड़ी मदद थी. हमारे पास स्तरीय गेंदबाज थे और उन्होंने सही एरिया में बॉलिंग की. गेंद थोड़ा रुक रही थी, लेकिन हम 15-20 रन कम रह गए'

Advertisement

माही ने कहा, 'मुझे लगता है कि ब्रेविस ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. और हमें मिड्ल ऑर्डर में इस तरह की बल्लेबाजी की जरूरत है, जहां हमें स्पिनरों के आने पर खासा संघर्ष करना पड़ा है. यह वह समय होता है, जब या तो आप रनों के लिए अपना क्षेत्र चुनते हो या आप बड़े शॉट खेलने की कोशिश करते हैं.  मेरा मानना है कि यही वह एरिया है, जहां हम संघर्ष कर रहे हैं. इस दौरान हम बॉलरों पर हावी नहीं हो सके. हम स्पिनरों के खिलाफ अच्छी गति से रन नहीं निकाल सके.', उन्होंने कहा, 'इस तरह के टूर्नामेंट में अगर एक या दो एरिया में आप चूकते हैं, तो ज्यादा  चिंता की बात नहीं है, लेकिन अगर आपके ज्यादार खिलाड़ी अच्छा नहीं करते हैं, तो यह बहुत ही मुश्किल हो जाता है.' 

Advertisement
Featured Video Of The Day
SP सांसद Ramji Lal Suman के काफिले की गाड़ियां टकराई, Karni Sena के Workers को देख मची हड़बड़ी
Topics mentioned in this article