CSK vs PBKS: कप्तान मयंक ने बताया कि खेल के किस हिस्से ने पंजाब को जिताया

CSK vs PBKS: अपनी कीपिंग और बैटिंग से प्रभावित करने वाले जितेश शर्मा के बारे में अग्रवाल ने कहा कि जब वह मुंबई इंडियंस की टीम में था, तो अनिल भाई उसे देख चुके थे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
IPL 2022: पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लिविंगस्टोन के कुछ स्ट्रोक सांस थाम देने वाले-मयंक
  • अनिल भाई की पसंद हैं विकेटकीपर जितेश
  • पंजाब की जीत ने गदगद किया कप्तान को
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IP 2022) चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रन से धोने के बाद पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने कहा कि हम यह सोच रहे थे कि हम अपने लक्ष्य से 5-7 रन कम रह गए हैं, लेकिन हम यह भी जानते हैं कि अगर हम नयी गेंद के साथ  चेन्नई के दो विकेट जल्द ही गिरा देते हैं, तो इस पिच पर 180 रनों का पीछा करना आसान नहीं होने नहीं जा रहा था. और हम इस काम को बखूबी ढंग से अंजाम देने में सफल रहे.  

यह भी पढ़ें:  बेस प्राइस से 22 गुना से भी ज्यादा पाने वाला बल्लेबाज फिर हुआ फ्लॉप तो फैंस बुरी तरह भड़के

मयंक ने बताया कि खेल के जीते उसी हिस्से के चलते हम यह जीतने में सफल रहे. उन्होंने कहा कि जब लिविंगस्टोन बल्लेबाजी कर रहे थे, तो सभी की सांसें रुकी हुयी थीं. उनके द्वारा लगाए गए कुछ शॉट बतुत ही प्रचंड थे. वहीं युवा तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा के बारे में उन्होंने कहा यह सीमर  पिछले कुछ सालों से हमारे साथ हैं और अब सभी ने उनकी प्रतिभा को देखा. उसके पास अच्छी स्किल हैं 

यह भी पढ़ें:  पंजाब की बैटिंग एप्रोच देखकर जाफर ने पोस्ट किया फनी मीम्स, तो फैंस ने भी दिए मजेदार जवाब

अपनी कीपिंग और बैटिंग से प्रभावित करने वाले जितेश शर्मा के बारे में अग्रवाल ने कहा कि जब वह मुंबई इंडियंस की टीम में था, तो अनिल भाई उसे देख चुके थे. उन्होंने कहा था कि हमें इस लड़के को लेना है. जितेश की खास बात उसका एडिट्यूड है. आप उसमें भूख देख सकते हैं कि वह बेहतर करने के प्रति कितना बेताब है. पंजाब कप्तान ने कहा कि निश्चित तौर पर हम कड़ी और पॉजिटिव क्रिकेट खेलने की ओर निहार रहे हैं.  जब हम बेहतर नहीं कर पाएंगे, तो हमें भावनात्मक रूप से बुद्धिमान होने की जरूरत है.

Featured Video Of The Day
Changur Baba Exposed: मौलाना छांगुर के Account से ED को अब तक क्या हासिल हुआ? | X Ray Report