IPL Final: 100वें IPL मैच में डुप्लेसी ने छक्का जमाकर पूरा किया पचासा, रैना और दीपक चाहर ने ऐसे मनाया जश्न- Video

CSK vs KKR Final: केकेआऱ के खिलाफ फाफ डु प्लेसी ने तूफानी पारी खेलकर धमाल मचा दिया है. केवल 35 गेंद पर फाफ ने अपना अर्धशतक जमाया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
फाफ डु प्लेसी का धमाला

CSK vs KKR Final: केकेआऱ के खिलाफ फाफ डु प्लेसी(Faf du Plessis) ने तूफानी पारी खेलकर धमाल मचा दिया है. केवल 35 गेंद पर फाफ ने अपना अर्धशतक जमाया. इस आईपीएल में फाफ का यह छठा अर्धशतक है. अपनी पारी के दौरान फाफ ने धमाकेदार अंदाज में अर्धशतक जमाया. उन्होंने गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर छक्का जमाकर पचासा ठोका, इस सीजन में फाफ ने 633 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. मैच के दौरान जैसे ही फाफ ने छक्का लगाकर अपना पचासा पूरा किया वैसे ही सीएसके के ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों ने खड़े होकर सम्मान में ताली बजाई, रैना और दीपक चाहर के अलावा रविंद्र जडेजा डुप्लेसी के अर्धशतक पूरे होने पर ताली बजाकर उनको सम्मान देते हुए नजर आए. 

Advertisement
Advertisement

केकेआऱ के खिलाफ फाइनल मैच फाफ के आईपीएल करियर का 100वां मैच है. अपने 100वें आईपीएल मैच में डुप्लेसी ने अर्धशतकीय पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया. फाफ ने 86 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 58 गेंद का सामना किया. अपनी पारी के दौरान इस बल्लेबाज ने कई खूबसूरत शॉट खेले, डुप्लेसी ने 7 चौके और 3 छक्के लगाए.

Advertisement

IPL 2021 Final: धोनी ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, डुप्लेसी और जडेजा के नाम दर्ज हुआ खास कारनामा

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीकी टीम में फाफ को शामिल नहीं किया गया है. इस निराशा वाली खबर से दूर फाफ ने सीएसके के लिए इस सीजन में लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस कर फैन्स का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर डुप्लेसी की पारी की भरपूर तारीफ हो रही है. 

Advertisement

 ये भी पढ़ें 
IPL 2021 Final: चेन्नई-कोलकाता के बीच सुपरहिट फाइनल, फैन्स से नहीं हो रहा इंतजार, सोशल मीडिया पर मीम्स की बारिश
IPL 2021 Final: केकेआऱ के खिलाफ धोनी बनाएंगे टी-20 में सबसे बड़ा World Record, ऐसा करने वाले पहले कप्तान होंगे
Womens Big Bash League में शेफाली ने फील्डिंग में दिखाया जलवा, सुपर थ्रो से महिला बैटर को किया रन आउट- Video'
अश्विन की गेंद पर नरेन ने लगाया हवाई शॉट, छक्का मानकर खुशी से डांस करने लगी लड़की, लेकिन हो गया 'धोखा'- Video

डुप्लेसी ने आईपीएल 2021 में सीएसके की ओर से 6 बार 50 प्लस का स्कोर कर माइकल हसी की बराबरी कर ली है. माइकल हसी ने साल 2013 के सीजन में सीएसके के लिए कुल 6 पारियों में 6 बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाने में सफल रहे थे. वहीं. इस सीजन में फाफ ने ऐसा कर उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 

VIDEO: हर्षल, गायकवाड़ और पडिक्कल रहे सीजन के नए स्टार

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Passes Away: फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन किस कारण से हुआ? | City Centre