IPL 2022: जहां उम्र में एमएस धोनी (#MS Dhoni) से बड़े क्रिकेटरों ने काफी पहले से ही वेटरन टूर्नामेंट खेलना शुरू कर दिया है, तो वहीं चेन्नई के पूर्व कप्तान ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के पहले मुकाबले में केकेआर के खिलाफ दिखाया कि वह उम्रदराज तो उम्रदराज, वह कई युवाओं पर अभी भी भारी हैं. जब चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने पांच विकेट 10.5वें ओवर में सिर्फ 61 रन पर गंवा दिए थे, तो ऐसे समय में एमएस ने दिखाया कि वह टीम के लिए कितने ज्यादा उपयोगी हैं. धोनी ने बिना आउट हुए खुद पर भरोसा दिखाते हुए 38 गेंदों पर सात चौकों और 1 छक्के 50 रन की ऐसी पारी खेली कि सचिन तेंदुलकर सहित तमाम क्रिकेट दिग्गज वाह-वाह कर उठे. और इन दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देने में देर नहीं लगायी.
यह भी पढ़ें: 'माही मार रहा है', रसेल के खिलाफ धोनी ने धागा खोल दिया, गेंदबाज का किया बुरा हाल- Video
भज्जी बोले पिक्चर अभी बाकी है
इरफान का इस पारी को आंकने का अपना ही चश्मा है
यह भी पढ़ें: आईपीएल ने किया आगाज, तो भारतीय फैंस ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर कसे ताने, funny memes
आकाश चोपड़ा ने भी पारी को सराहा
VIDEO: वानेडे़ की पिच के बारे में जान लीजिए