Advertisement

CSK vs KKR: अगर केकेआर की इस सुपर पावर का नहीं निकाला तोड़, तो चेन्नई होगी मुश्किल में, किंग खान की टीम है नंबर-1

KKR vs CSK: अभी तक के सफर में केकेआर ने न्यू ब्रांड टाइप क्रिकेट खेली है. और आज चेन्नई के लिए हालात घर में आसान होने नहीं जा रहे

Advertisement
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में आज अपने घरेलू चेपॉक स्टेडियम में जीत के रथ पर सवार केकेआर (KKR) से भिड़जे जा रही है. CSK ने अपने पिछले दोनों मैच गंवाए हैं. और अगर आज उसे हार की हैट्रिक से बचना है, तो उसे हर हर हाल में केकेआर की "सुपर पावर" का तोड़ निकालना होगा. केकेआर अभी तक टूर्नामेंट में वास्तव में पावर-प्ले का बॉस  बना हुआ है. सिर्फ हैदराबाद की टी ही है, जो कुछ हद तक इस मामले में उसके नजदीक है. 

यह भी पढ़ें:

MS Dhoni: "सम्मान एक तरफ है लेकिन जब...", चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले गौतम गंभीर ने धोनी को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

IPL 2024 CSK vs KKR Match Prediction: चेन्नई की पिच क्या असर दिखाएगी, संभावित XI, दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है, जानें सब कुछ

इस साल "सुपर पावर" में धमाल

सुपर पावर से हमारा मतलब पावर-प्ले के ओवर मतलब शुरुआती छह ओवर से है, जिसमें तीस गज के घेरे में बॉलर सहित नौ खिलाड़ी तीस गज के घेरे के अंदर होते हैं. इस दौरान सभी टीमें विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करती हैं. लेकिन सफल कितनी हो पाती हैं, यह अहम बात है. केकेआर ने अभी तक यह  बखूभी साबित किया है, जिसमें सुनील नरेन उसका तुरप का पत्ता साबित हुए हैं. पिछले सीजन तक नंबर सात या आठ नंबर पर खेलने वाले सुनील को ओपनर बनाया गया, तो उनके बल्ले की तपिश से बॉलर झुलस गए

कौन सी टीम पीछे छोड़ेगी केकेआर को?

केकेआर ने अभी तक तीन मैचों के सफर में पावर-प्ले में 12 रन प्रति ओवर की दर से बैटिंग की है, तो हैदराबाद (11.66) दूसरे नंबर पर है. पिछले साल सीजन में क्रमश: 109, 131 के स्ट्राइक-रेट से शुरुआत देने वाली ओपनिंग जोड़ी ने बदलाव के बाद 172 का स्ट्राइक-रेट पहुंचा दिया है. कभी नरेन धुलाई कर दे रहे हैं, तो कभी फिल सॉल्ट. और इन दोनों की ही काट निकालना चेन्नई के गेंदबाजों के लिए एक सुपर चैलेंज हो चला है. 

Featured Video Of The Day
Lok Sabha Elections 2024 में Haryana के अंदर अगर BJP के 15% वोट खिसके तो कितना होगा नुकसान?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: