CSK vs GT, Final: एक बड़ा अवार्ड, गुजरात के 3 दिग्गजों के बीच टक्कर, कौन मारेगा बाजी

Chennai Super Kings vs Gujarat Titans, Final: फिलहाल पर्पेल कैप मोहम्मद शमी के पास है, लेकिन गुजरात के ही दो खिलाड़ी उनका पीछा कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Chennai Super Kings vs Gujarat Titans, Final: सभी फैंस की नजरेंं फाइनल मुकाबले पर लगी हैं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
IPL का फाइनल मुकाबला रविवार को
कौन बनेगा चैंपियन?
गुजरात टाइटंस vs चेन्नई सुपर किंग्स
नई दिल्ली:

अब दुनिया के करोड़ों प्रशंकों की नजरें रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK v GT) के बीच खेले जाने वाले IPL Final पर जा टिकी हैं. फाइनल को लेकर अलग-अलग चर्चाएं जोर-शोर से चल रही हैं. कहीं फैंस शुभमन गिल (Shubman Gill) के नाम का दम भर रहे हैं, तो कोई धोनी मैजिक की बात कर रहा है. और ऐसी ही चर्चाओं में एक है कि इस बार के संस्करण में पर्पल कैप (सबसे सफल को मिलने वाला इनाम) कौन बनने जा रहा है. यहां अहम बात यह है कि पर्पल कैप की लड़ाई में अब गुजरात के ही तीन गेंदबाज शामिल हो गए हैं. 

SPECIAL STORIES:

IIFA Awards में गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे पृथ्वी शॉ, डिटेल से जानें कौन हैं निधि तपाड़िया

'तू खींच मेरी फोटो..', चाहर प्लेन में धोनी की तस्वीर क्लिक करते दिखे, माही के रिएक्शन ने लूटी महफिल, Video

फिलहाल पर्पल कैप मोहम्मद शमी (16 मैचों में 28 विकेट) के पास है, लेकिन राशिद खान ( 16 मैचों में 27 विकेट) उनका लगातार पीछा कर रहे हैं. कभी राशिद आगे, तो कभी शमी आगे, हाल ही में तस्वीर कुछ ऐसी ही रही है. लेकिन जहां लड़ाई इन दोनों के बीच चल रही थी, तो अब एकदम से गुजरात के एक और पेसर मोहित शर्मा देखते ही देखते होड़ में शामिल हो गए हैं. 

Advertisement

हालांकि, मोहित को इन दोनों को पछाड़ने के लिए असाधारण काम करना होगा. मोहित के फिलहाल 13 मैचों में 24 विकेट हैं. और अगर मोहित को पर्पल कैप कब्जानी है, तो उन्हें फाइनल मुकाबले में न केवल पांच विकेट चटकानी होंगी, बल्कि यह भी दुआ करनी होगी कि शमी और राशिद को ज्यादा सफलता न मिले. खासतौर पर उनके पहलू से शमी तो एक भी विकेट न जटकाएं. कहा जा सकता है कि यहां मुकाबला मुख्य रूप से लेग स्पिनर राशिद और पेसर मोहम्मद शमी के बीच चल रहा है. अब कैप कौन पनेगा, यह रविवार को साफ हो जाएगा. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* GT के खिलाफ Qualifier 2 से पहले Cameron Green का बड़ा बयान, 'दुनिया में सबसे आसान...'

* Naveen Ul Haq के जश्न के अंदाज पर Sunil Gavaskar का बड़ा बयान, "इसे समझ नहीं पाया"

LSG vs MI IPL 2023 Eliminator: Lucknow Tournament से बाहर, Qualifier-2 में अब MI की भिड़ंत GT से

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: श्रीनगर के आसमान में एक साथ आए कई ड्रोन | BREAKING NEWS