CSK vs GT, Final: धोनी के पास है गिल से निपटने का यह ट्रंपकार्ड , विश्व कप के लिए दिखाया वापसी का दम

Chennai Super Kings vs Gujarat Titans, Final: जिस तरह शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला आग उगल रहा है, निश्चित रूप से वह फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को गहरे घाव दे सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Chennai Super Kings vs Gujarat Titans, Final: चेन्नई की टीम गुजरात को अच्छी-खासी टक्कर देगी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
धोनी का ट्रंप-कार्ड मारेगा बाजी?
शुभमन गिल का बल्ला फिर उगलेगा आग ?
कुछ ऐसे परेशान किया है धोनी के ट्रंप-कार्ड ने!
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2032) में गुजरात टाइटंस (GT) के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मानो बल्ले से आग लगा दी है. चेन्नई के खिलाफ फाइनल से पहले शुभमन टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा  851 रन बनाकर पर्पल कैप झटकने के सबसे प्रहल दावेदार हैं. और IPL Final 2023 में फैंस की सबसे ज्यादा नजरें उन पर लगी हैं. और जैसा हाल पिछले चार मैचों में गिल ने प्रतिद्वंद्वी बॉलरों का किया है, उससे विपक्षी खेमे में दहशत है, लेकिन एमएस धोनी (MS Dhoni) को वह ट्रंपकार्ड मिल गया है, जो फाइनल में गिल की बोलती बंद कर सकता है. 

SPECIAL STORIES:

सचिन ने की शुबमन की जमकर तारीफ, पोस्ट कर बताया गिल की बैटिंग में क्या सबसे ज्यादा पसंद आया

पिछले काफी लंबे समय चोटिल रहने के बाद वापसी करने वाले दीपक चाहर को गिल के खिलाफ कुछ सफलता मिली है. चाहर गिल को 47 गेंदों के भीतर तीन बार आउट कर चुके हैं, जबकि उन्होंने 62 रन खर्च किए हैं. ऐसे में चाहर कप्तान धोनी को उम्मीद देते हैं और आज उनका शुरुआती स्पेल बहुत ही ज्यााद अहम होने जा रहा है.  गिल ने इस आईपीएल में फाइनल से पहले तक सिर्फ 9 ही मैच खेले हैं, लेकिन इन मैचों से चाहर ने सेलेक्टरों को मैसेज भेज दिया है कि वह पूरी तरह से फिट हैं और विश्व कप के लिए वापसी के लिए तैयार हैं. 

दीपक ने खेले नौ मैचों में फेंके 30 ओवरों में 12 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रन-रेट 8.63 का है. निश्चित तौर पर दीपक को अभी इसमें सुधार करना बाकी है, लेकिन  उनकी गेंदों में पुरानी धार साफ-साफ दिख रही है. उनके चटकाए 12 विकेट इस बात का प्रमाण हैं. और यह बताता है कि अगर वह चेन्नई के लिए सभी 15 मैच खेलते, तो निश्चित रूप से वह पर्पल कैप के लिए मोहम्मद शमी को चैलेंज दे सकते थे. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* 'चेन्नई सुपर किंग्स के पास है फाइनल जीतने का ख़ास फॉर्मूला, कोच फ्लेमिंग ने बताया प्लान
* अगर IPL Final में हुई बारिश तो क्या होगा, इन 7 प्वाइंट्स से जानें कि कौन बनेगा चैंपियन

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: भारत पाकिस्तान समझौते के बाद लेफ्टिनेंट Vinay Narwal के पिता ने दिया बयान