CSK vs DC: धोनी की यह बेहतरीन सलाह और कॉनवे की बेहतरीन पारी, लेफ्टी बैट्समैन ने माही को श्रेय दिया

CSK vs DC: हसी से तुलना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैंने कई बार इस बारे में सुना है, जो अच्छा लगता है. ऐसे महान खिलाड़ी से तुलना के बारे सुनना काफी खास है.’

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
डेवोन कॉनवे ने अभी तक गजब की बल्लेबाजी की है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली के खिलाफ कॉनवे बने मैन ऑफ द मैच
कॉनवे के 49 गेंदों पर बेहतरीन 87 रन
कॉनवे के 7 चौके और 5 छक्के
मुंबई:

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार को खेली गयी बड़ी पारी का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी द्वारा दी गयी अहम सलाह को दिया. कॉनवे की 49 गेंद में 87 रन की पारी के दम पर चेन्नई ने दिल्ली को 91 रन से हराकर सत्र की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. कॉनवे ने अपनी पारी के दौरान शानदार लय में चल रहे कुलदीप यादव के खिलाफ सहजता से छक्के जड़े.

यह भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेऑफ में पहुंचने के आसार केवल 3 %, बाकी टीमों का है यह हाल

लगातार तीसरे मैच में अर्धशतक जड़ने के बाद कॉनवे ने कहा, ‘मुझे इसका श्रेय धोनी को देना होगा. पिछले मैच में मैंने स्वीप शॉट का काफी इस्तेमाल किया था और इसी शॉट के कारण आउट भी हुआ. धोनी ने मुझे कहा था कि मेरे खिलाफ स्पिनर इस मैच में ‘फुल लेंथ'गेंद फेंकेंगे. ऐसे में मुझे क्रीज से बाहर निकल कर बड़े शॉट मारने की कोशिश करनी चाहिए.'

Advertisement

न्यूजीलैंड के इस आक्रामक बल्लेबाज ने  मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘उन्होंने मुझे बताया कि इसे कैसे करना है.' कॉनवे ने इससे पहले दो मैचों में नाबाद 85 और 56 रन बनाये थे. वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ वैनिंदु हसारंगा की गेंद पर स्वीप करने के प्रयास में आउट हो गये थे. धोनी के अलावा कॉनवे को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज और टीम के सहायक कोच माइक हसी से भी काफी मदद मिल रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें:  अब और गर्माएगा IPL का बुखार, 'क्रिकेट के सुपर बाउल' को ज्यादा मनोरंजक बनाने में जुटे जय शाह

Advertisement

हसी से तुलना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैंने कई बार इस बारे में सुना है, जो अच्छा लगता है. ऐसे महान खिलाड़ी से तुलना के बारे सुनना काफी खास है.'उन्होंने कहा, ‘हसी को खेल का काफी ज्ञान और अनुभव है. सिर्फ आईपीएल ही नहीं उन्हें क्रिकेट की पूरी दुनिया के बारे में पता है. मेरे लिए उनसे बात करना काफी खास हो जाता है.'

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe


 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War | यूक्रेन के Kharkiv में रूस का बड़ा हमला, कई घायल | Putin | Zelensky | BREAKING