IPL 2021: एमएस धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कुछ सदस्य इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सीज़न (IPL 2021 in UAE) के दूसरे फेज के लिए यूएई पहुंच गए हैं. सभी खिलाड़ी जो यूएई गए हैं वो सभी बायो-बबल में प्रवेश भी कर चुके हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए आईपीएल 2021 को मई में ही रोक दिया गया था. अब आईपीएल का दूसरा फेज यूएई में कराया जाएगा. चेन्नई सुपरकिंग्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट की है जिसमें उनके कप्तान के साथ रुतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना और दीपक चाहर शामिल हैं. सीएसके ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "वणक्कम फिर से दुबई.'
सीएसके द्वारा शेयर किए गए वीडियो में धोनी को चाहर के साथ बिलियर्ड्स खेलते हुए देखा जा सकता है. सीएसके के कोच लक्ष्मीपति बालाजी और माइकल हसी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद आईपीएल को स्थगित करने का फैसला लिया गया था. इस सीजन में सीएसके अच्छी फॉर्म में है उसने पांच मैच जीते और केवल दो मैच हारे. प्रतियोगिता के अचानक रुकने के समय तक टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर थी. शीर्ष स्थान पर दिल्ली कैपिटल (DC) का कब्जा था, और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) तीसरे स्थान पर थी, उसके बाद मुंबई इंडियंस (MI) का नंबर था.
चेन्नई की टीम 19 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने अभियान की फिर से शुरूआत करेगी. आईपीएल के दूसरे फेज में कुल मिलाकर दुबई में 13, शारजाह में 10 और अबू धाबी में 8 मैच होंगे. इस बार सीएसके अपने पुराने परफॉर्मेंस को दोहराने की कोशिश करेगी. पिछले साल टीम चेन्नई का परफॉर्मेंस खराब रहा था और प्लऑफ में नहीं पहुंच पाई थी.
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.