IPL Auction में खिलाड़ियों को खरीदा जाता है. जिसपर कई तरह से लोगों ने अपनी राय बनाई है. अब खुद आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ी और सीएसके टीम (CSK) के सदस्य रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने इसपर अपनी राय दी है. उथप्पा ने आईपीएल ऑक्शन को लेकर कहा कि, जब ऑक्शन चल रहा होता है तो लगता है कि हम जानवर हैं जिनपर बाली लग रही है. news9live के साथ इंटरव्यू में उथप्पा ने इसपर अपनी राय दी है. ऑक्शन के दौरान ऐसा महसूस होता है कि यह कुछ ऐसा है मानों हमने कुछ समय पहले लिखित परिक्षा दी है और उसका अब परिणाम आने वाला है. आप उस समय खुद को जानवर महसूस करते हैं जिनपर बोली लगाई जाती है.
मार्नस लाबुशेन ने स्पिन से निपटने के लिए निकाली अनोखी तरकीब, देखकर वॉर्नर भी रह गए भौचक्का - Video
उथप्पा ने आगे कहा कि, 'यह सबसे सुखद अहसास नहीं है, और मुझे लगता है कि यह क्रिकेट की बात है, विशेष रूप से भारत में. आपके बारे में सब कुछ दुनिया के उपभोग के लिए है और फिर इसके बारे में निर्णय और अपनी राय व्यक्त करने के लिए है. प्रदर्शन के बारे में एक राय होना एक बात है, लेकिन आप कितने में बिकते हैं, इस पर एक राय होना काफी अलग होता है.'
सीएसके के उथप्पा ने कहा कि, “चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीम के लिए खेलने की मेरी इच्छा थी, मैं बस इसके बारे में प्रार्थना कर रहा था. मेरे बेटे ने भी इसके लिए प्रार्थना की थी. मुझे बस सीएसके की टीम से खेलना था. मुझे इस खेमें में सुरक्षा और सम्मान भी मिलती है.
PSL से विदाई लेते समय राशिद खान ने किया नागिन डांस, साथी खिलाड़ियों ने दिया 'गार्ड ऑफ ऑनर'- Video
बता दें कि आईपीएल ऑक्शन 2022 (IPL 2022 Auction) में उथप्पा को CSK ने 2 करोड़ की बेस प्राइस में खरीदा गया है. इससे पहले केकेआर की ओर से उथप्पा खेल चुके हैं. केकेआऱ की ओर से खेलते हुए उथप्पा ने आईपीएल का खिताब भी जाता है. अपने इंटरनेशनल करियर में उथप्पा ने 46 वनडे और 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उथप्पा उस विजयी टीम का भी हिस्सा रहे हैं जिसने धोनी की कप्तानी में पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?.