IPL 2023: Dhoni के आईपीएल रिटायरमेंट पर सीएसके सीईओ का बड़ा खुलासा, 'धोनी तो अब...'

MS Dhoni Retirement News: धोन (Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई के खिलाड़ी पुरे जोश और उत्साह से खेल रहे है, पिछले सीजन की बात करे तो चेन्नई (CSK) की हालत बहुत ही बुरी रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
MS Dhoni

CSK CEO on MS Dhoni Retirement: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और करोड़ो दिलो की धड़कन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई इस सीजन अच्छी लय में नज़र आ रही है, धोनी की कप्तानी में चेन्नई के खिलाड़ी पुरे जोश और उत्साह से खेल रहे है, पिछले सीजन की बात करे तो चेन्नई की हालत बहुत ही बुरी रही थी. अपने पिछले मुकाबले में भले ही चेन्नई को कोलकाता के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा हो. लेकिन प्लेऑफ में उसकी जगह पक्की है. (CSK Ipl 2023 Playoff) ये चर्चा लगातार हो रही है की ये सीजन धोनी का आखिरी आईपीएल (MS Dhoni Last ipl) होगा.

इसी बीच रिपोर्ट्स की माने तो चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ (CSK CEO on MS Dhoni IPL Retirement) ने अपने बयान से सबको चौका दिया है, जी हां रिपोर्ट्स की माने तो चेन्नई के सीईओ ने कहा है "सीएसके के सीईओ ने कहा, 'हमारा मानना है कि एमएस धोनी अगला सीजन भी खेलने वाले हैं इसलिए मुझे उम्मीद है कि प्रशंसक हर बार की तरह हमारा समर्थन करते रहेंगे.'

Advertisement
Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: धोनी ने फैंस के प्यार में घुटने का दर्द भूलाकर लगाया मैदान का चक्कर, जीत लिया दिल

* CSK vs KKR: चेपॉक में मिली हार पर कप्तान धोनी का बड़ा बयान "जब हमने पहली गेंद..."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: देखिए प्रयागराज में ‘शस्त्र’ और ‘शास्त्र’ का संगम