Cricket World Cup 2023: पहले ही मैच में बना वनडे क्रिकेट का महा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी इंग्लैंड

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मुकाबले से विश्व कप 2023 का आगाज हुआ. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी इंग्लैंड ने इस मुकाबले में निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

England recorded a unique feat in ODI: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मुकाबले से विश्व कप 2023 का आगाज हुआ. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी इंग्लैंड ने इस मुकाबले में निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने रचिन रवींद्र की शतकीय पारी के दम पर 36.2 ओवरों में ही जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में 9 विकेट से जीत दर्ज की. भले ही इंग्लैंड का हार के साथ विश्व कप अभियान शुरु हुआ हो, लेकिन उसने इस मुकाबले में एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया, जो उससे पहले कोई भी टीम वनडे में नहीं कर पाई थी.

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 282 का स्कोर खड़ा किया. इस दौरान इंग्लैंड के सभी बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा पार किया. वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी भी टीम के सभी खिलाड़ी दो अंको के स्कोर तक पहुंचने में सफल हुए हों. अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वनडे में 4658 मैच हुए हैं और ऐसा इससे पहले कभी नहीं हुआ था.

Advertisement

बात अगर मुकाबले की करें तो इंग्लैंड ने जो रुट की 77, जोस बटलर की 44, जॉनी बेयरस्टो की 33 और हैरी ब्रूक की 25 रनों की पारी के दम पर 9 विकेट खोकर 282 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य दिया.

Advertisement

इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने डेवेन कॉनवे और रचिन रवींद्र की शतकीय पारियों के दम पर 1 विकेट खोकर यह मैच अपने नाम किया. डेवेन कॉनवे ने 121 गेंदों पर 19 चौकों और 3 छक्कों के दम पर 152 रनों की पारी खेली तो रचिन रवींद्र ने 96 गेंदों पर 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 123 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई.

Advertisement

न्यूजीलैंड अब 9 अक्टूबर को नीदरलैंड्स का सामना करेगी. यह मुकाबला राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाना है. इसके अलावा इंग्लैंड 10 अक्टूबर को धर्मशाला में बांग्लादेश का सामना करेगी. यह मुकाबला सुबह 10:30 बजे से शुरु होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: CWC 2023: कौन हैं भारतीय मूल के रचिन रविन्द्र, जिसने वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में तूफानी शतक ठोककर रच दिया इतिहास

यह भी पढ़ें:  Eng vs Nz: रचिन और कॉनवे के शतकों से ज्यादा इस पहलू ने दी कप्तान लैथम को खुशी

Featured Video Of The Day
Counter Drone: India का पहला Vehicle Mounted Anti Drone System, Adani Defence, DRDO की मिलीजुली पहल
Topics mentioned in this article