क्रिकेट श्रीलंका ने अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. मेगा इवेट का आयोजन 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में किया जाएगा. और इस टीम में विश्व कप विजेता सदस्य एंजलो मैथ्यूज को भी टीम में रखा गया है, जिनके पास अच्छा खासा अंतरराष्ट्रीय अनुभव है. मैथ्यूज अपना 37वां साल पूरा करने की कगार पर हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में लिया गया है. वह फिलहाल तीनों ही फॉर्मेटों में लंका के लिए खेल रहे हैं. और जिस श्रीलंका टीम ने साल 2014 टी20 विश्व कप के फाइनल में ढाका में भारत को मात दी थी, मैथ्यूज उस टीम के भी सदस्य थे.
जहां वैनिंदु हसारंगा को टीम की कमान सौंपी है, तो वहीं सेलेक्टरों ने अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज को भी टीम की जरुरत समझा है. श्रीलंका के लिए कप्तानी कर चुके मैथ्यूज सौ से ज्यादा टेस्ट और दो सौ से ज्यादा वनडे मैच खेल चुके हैं. वहीं उनके पास 87 टी20 मैचों का भी अनुभव है.
टी20 विश्व कप के लिए श्रीलंका टीम इस प्रकार है:
वैनिंदु हसारंगा (कप्तान), चरिथ असालंका (उप-कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुन निसानका, कमिंदु मेंडिस, सदीरा समरविकर्मा, एंजेलो मैथ्यूज, दसुन शनाका, धनंजय डिसिल्वा, महीष थीक्ष्णा, दुनिथ वेलालागे, दुष्मंथा चमीरा, मथीषा पाथिराना, नुवान तुषारा, दिलशान मधुशंका
भारत को हराकर चैंपियन बना था श्रीलंका
श्रीलंका ने अपना इकलौता टी20 विश्व कप सा 2014 में जीता था. तब बांग्लादेश में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से मात दी थी. भारत ने कोहली (77) की पारी से 4 विकेट पर 130 रन बनाए थे, तो श्रीलंका ने 17.5 ओवरों में ही 4 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया था. संगकारा ने नाबाद 52 रन की पारी खेली थी. तब एंजेलो मैथ्यूज ने कोटे में 1 विकेट लिया था.