बिग बैश लीग पर संकट के बादल, जल्द हो सकती है कोई बड़ी घोषणा

बिग बैश लीग (BBL)पर भी संकट के बादल मंडराने  लगे हैं और क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सामने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को सुरक्षित रखते हुए लीग को पूरा करने की बड़ी चुनौती है. कोविड के कई मामले सामने आने के कारण बीबीएल टीम के खिलाड़ियों की चिंताएं बढ़ गयी हैं

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मेलबर्न स्टार्स के 12 खिलाड़ियों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है
नई दिल्ली:

बिग बैश लीग (Big Bash League) कोरोना के संकट से बुरी तरह घिर गई है और जल्दी ही कोई बड़ी घोषणा भी हो सकती है. बायो बबल  में कोविड-19 के कई मामले पाये जाने के कारण आस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट बुरी तरह प्रभावित हुई है और कई मैचों के कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा है महिला और पुरुष दोनों के घरेलू क्रिकेट मैचों पर इसका प्रभाव पड़ा है जिसके कारण क्रिकेट आस्ट्रेलिया को कार्यक्रम में बदलाव करने के लिये मजबूर होना पड़ा. 

यह पढ़ें- केविन पीटरसन की दो टूक, बंद करो बायो बबल का खेल, वजह भी बतायी

बिग बैश लीग (BBL)पर भी संकट के बादल मंडराने  लगे हैं और क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सामने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को सुरक्षित रखते हुए लीग को पूरा करने की बड़ी चुनौती है. कोविड के कई मामले सामने आने के कारण बीबीएल टीम के खिलाड़ियों की चिंताएं बढ़ गयी हैं. आस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार इस लीग के भविष्य को लेकर जल्द ही घोषणा की जा सकती है. यात्रा सीमित करने के लिये सभी आठ टीम को मेलबर्न में ही रखा जा सकता है. 

यह भी पढ़ें- कोविड ने एक और पूर्व क्रिकेटर की ली जान

मेलबर्न स्टार्स के 12 खिलाड़ियों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है जिसके कारण उसे अपने पिछले दो मैचों में टीम उतारने के लिये विक्टोरिया क्लब के क्रिकेटरों को बुलाना पड़ा. मेलबर्न स्टार्स के खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा और नाथन कूल्टर नाइल कोविड-19 के कारण पृथकवास पर हैं. सिडनी थंडर्स, पर्थ स्कोरचर्स और ब्रिस्बेन हीट्स के खिलाड़ियों का परीक्षण भी पॉजिटिव आया है. क्रिकेट.कॉम.एयू की रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट आस्ट्रेलिया को कोविड-19 के नये मामलों के कारण गोल्ड कोस्ट में होने वाले मैचों का कार्यक्रम बदलने के लिये मजबूर होना पड़ा है.

कोविड-19 के मामले बढ़ने से सीमाएं बंद कर दिये जाने के महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग के उन दो मैच को मार्च तक स्थगित कर दिया गया है जिनमें पश्चिमी आस्ट्रेलिया की टीम शामिल थी. इस कारण अब महिलाओं की 50 ओवर की घरेलू प्रतियोगिता का फाइनल भी मार्च तक टालना पड़ा.

जोहानिसबर्ग टेस्ट में नहीं खेले विराट कोहली, क्रोनोलॉजी से क्या समझें?

. ​

Featured Video Of The Day
Bijnaur: तेज रफ्तार कार ने टेंपो को मारी टक्कर, 7 यात्रियों की मौत
Topics mentioned in this article