सूर्या पर लगे 'ग्रहण' को दूर करने की कोशिश.. मुंबई इंडियंस ने ये अवॉर्ड देकर बढ़ाया आत्मविश्वास

दिल्ली कैपिटल्स (DC vs MI) के खिलाफ दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव गोल्डन डक पर आउट हो गए. लेकिन यहां पर मुंबई इंडियंस का पूरा खेमा सूर्या का आत्मविश्वस बढ़ाने में लगा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Suryakumar Yadav : लगातर गोल्डन डक, लेकिन मुंबई इंडियंस ने आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए सूर्या को दिया ये अवॉर्ड
नई दिल्ली:

दिल्ली कैपिटल्स (DC vs MI) के खिलाफ दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) गोल्डन डक पर आउट हो गए.  इससे पहले वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में भी लगातार तीनों मैचों में गोल्डन डक पर आउट हुए थे. जिसके बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई थी. लेकिन यहां पर मुंबई इंडियंस का पूरा खेमा सूर्या का आत्मविश्वस बढ़ाने में लगा है. इसी को देखते हुए हाल ही में मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव को एक अवॉर्ड से नवाज़ा है. दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गोल्डन डक के बावजूद सूर्या को 'ड्रैसिंग रूम प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड दिया है. 

बता दें कि फ्रैन्चाइज़ ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टीम की मालकिन नीता अंबानी ने सूर्या का हौसला बढ़ाया, क्योंकि चोट लगने के बावजूद भी सूर्या मैदान पर लौटे. इस पर नीता अंबानी ने कहा कि उन्होंने हिम्मत और दृढ़ संकल्प दिखाया है, जिसक लिए उन्हें सम्मानित किया जा रहा है. अब फैंस को यही उम्मीद है कि जल्द ही सूर्या के बल्ले से 360 स्टाइल में एक बेहतरीन पारी देखने को मिले. 

Advertisement

ना चाहते हुए भी बना दिया था ये रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चेन्नई में खेले गए सीरीज़ के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया को 21 रन से हार झेलनी पड़ी थी. जिसमें भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav Golden Duck) ने ना चाहते हुए भी एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल सूर्या वनडे क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज़ बने जो लगातार तीन मैचों में पहली ही गेंद पर आउट हुए हों. ऐसा तो बहुत बार हुआ है कि प्लेयर 1 या 2 गेंद खेलने के बाद शुन्य पर आउट हुए हों. अलग-अलग सीरीज़ में लगातार वनडे खेलते हुए भी खिलाड़ी शुन्य पर आउट हुए हैं. लेकिन तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में लगातार पहली ही गेंद पर आउट होने वाले सूर्यकुमार यादव विश्व के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. ऐसे में उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा था.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023: ऑक्शन में नहीं मिला था कोई खरीददार, अब धोनी को यार्कर में फंसाया, राजस्थान ने 15 साल बाद किया किला फतह
* IPL 2023: संजू सैमसन के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, कोई खिलाड़ी नहीं चाहेगा इस लिस्ट में आना

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
MI vs CSK Highlights, IPL 2025: रोहित-सूर्या की तूफानी बैटिंग, मुंबईने चेन्नई को 9 विकेट से हराया