दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर ड्रोन और अन्य उड़ने वाले उपकरणों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. पुलिस आयुक्त ने 2 से 16 अगस्त तक ड्रोन समेत सब-कंवेंशनल एरियल प्लेटफॉर्म्स की उड़ान पर रोक का आदेश दिया है. यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत जारी किया गया है. उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई होगी.