- जुलाई 29 से शुरू होंगे राष्ट्रकुल खेल
- बर्मिंघम में हो रहा है महा खेलों का आयोजन
- पहली बार महिला टीम लेगी हिस्सा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसी महीने से बर्मिंघम में आयोजित होने वाले राष्ट्रकुल खेलों के लिए भारतीय महिला टी20 टीम का ऐलान कर दिया है. यह पहला मौका है, जब इस बड़े खेल महाकुंभ में महिला टी20 टीम हिस्सा लेगी, लेकिन पुरुष टीम राष्ट्रकुल खेलों में हिस्सा नहीं ही लेगी. बता दें कि मेगा इवेंट में भारत को ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, बारबडोस और पाकिस्तान के साथ रखा गया है, जबकि श्रीलंका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमे ग्रुप बी का हिस्सा होंगी. दोनों ग्रुप से दोनों शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी. जुलाई 29 से शुरू हो रहे खेलों में भारतीय टीम लीग चरण में तीन मैच खेलेगी.
भारतीय महिला टीम इस प्रकार है:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शफाली वर्मा, एस. मेघना, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, जेमिमाह रॉड्रिगुएज, राधा यादव हरीन देओल और स्नेह राणा
साल 1998 के बाद यह पहला मौका है, जब क्रिकेट को राष्ट्रकुल खेलों में शामिल किया गया है, लेकिन इस बार महिला क्रिकेट को ही इसमें जगह दी गयी है. और वह भी यह कि इसमें टी20 फौरमेट को ही रखा गया है. इसलिए जो फैंस पुरुष क्रिकेट को लेकर सोच रहे हैं कि खेलों में पुरुष टीम खेलेगी या नहीं, तो साफ कर दें कि महाकुंभ में सिर्फ महिला क्रिकेट को ही शामिल किया गया है.
* विराट के बचपन के कोच को चेले पर नहीं भाया कपिल देव का दिया बयान, बोले कि...
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe