दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने शुक्रवार को पार्ल में दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत पर दबाव बनाने का एक सुनहरा मौका उस समय गंवा दिया, जब वे ऋषभ पंत और केएल राहुल (KL Rahul And Rishabh Pant) के बीच मिक्स-अप के बाद रन आउट का मौका चूक गए. यह घटना 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर हुई जब पंत स्ट्राइक पर थे और केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने मैच का तीसरा ओवर फेंका. पंत ने गेंद को मिडविकेट की तरफ खेला लेकिन शुरू में एक कदम आगे बढ़ने के बाद रन नहीं लेने का फैसला किया.
यह पढ़ें- माइकल वॉन ने की भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले की एशेज से तुलना, जानिए किसे बताया बड़ा मुकाबला
हालांकि, राहुल (KL Rahul) ने तुरंत दूसरे छोर से तेज दौड़ लगाई और पंत और राहुल दोनों एक ही एंड पर पंहुच गए. ऐसा लग रहा था कि राहुल ने अपने विकेट से हार मान ली है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका इस आसान मौके का यूज नहीं कर पाई. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा मिडविकेट पर फील्डिंग कर रहे थे और राहुल को वापस पवेलियन भेजने का मौका भांपते हुए, गेंद को तुरंत गेंदबाज के छोर पर फेंक दिया. महाराज, हालांकि, गेंद को पकड़ने में विफल रहे और इसी बीच जिससे राहुल को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर वापस दौड़ने का मौका मिल गया.
भारत हालांकि इस मौके का बाद में बहुत ज्यादा फायदा नहीं उठा पाया और केएल राहुल 55 स्कोर पर आउट गए. इससे पहले उनको आज पारी में तीन जीवनदान मिले थे. मैच के शुरूआत में भी स्लिप में उनका कैच छूटा था. आपको बता दें कि इससे पहले दिन में चोटिल रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारत की कप्तानी कर रहे राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत बुधवार को पहले वनडे में 31 रन से हारकर तीन मैचों की श्रृंखला 0-1 से पीछे है.
दो दशक के लंबे करियर के बाद सानिया का टेनिस से अलविदा
.