भारत और इंग्लैंड (ENGvsIND) के बीच साउथैंप्टन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस जॉर्डन (
Chris Jordan) ने दीपक हूडा का विकेट लेते ही इतिहास रच दिया. जॉर्डन इस विकेट के साथ ही इंग्लैंड के लि सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.
उन्होंने दीपक हूडा का विकेट लेते हुए टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए 82 विकेट हासिल कर लिए. अभी तक वे आदिल रसीद के साथ 81 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे अब उन्होंने रसीद को पीछे छोड़ दिया है. इस मैच में जॉर्डन ने शानदार गेंदबाजी की है. अपने पहले तीन ओवरों में उन्होंने सिर्फ 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे. अगर मैच की बात करें रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.
जॉर्डन के करियर की बात करें तो उन्होंने 76 मैचों में ये 82 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2014 में डेब्यू किया था. भारत की तरफ से लगभग सभी बल्लेबाजों ने इस मैच में आक्रमक तरीके से बल्लेबाजी की. सबसे ज्यादा रन हार्दिक पांड्या ने बनाए. जॉर्डन के अलावा मोइन अली ने भी दो विकेट हासिल किए थे.
* सेमीफाइनल में हार के साथ सानिया मिर्जा ने Wimbledon को हमेशा के लिए अलविदा कहा
* MSD Birthday: कैप्टन कूल के 41वें जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता, सोशल मीडिया पर छाए एमएस धोनी