मौत से जंग जीतकर लौटे क्रिस केर्न्स फिर से बुरे हालात में, अब कैंसर ने जकड़ा

न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला क्रिस केर्न्स (Chris Cairns) दिल के आपरेशन के बाद कई दिनों तक लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रहे थे. कुछ समय तक लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रहने के बाद केर्न्स इससे उबरे ही थे कि उन्हें पैरों में लकवा मार दिया था और वो व्हीलचेयर पर रहकर इससे उबरने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन अब एक और बिमारी ने उनको जकड़ लिया है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मौत से जंग जीतकर लौटे क्रिस केर्न्स फिर से बुरे हालात में

न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला क्रिस केर्न्स (Chris Cairns) दिल के आपरेशन के बाद कई दिनों तक लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रहे थे. कुछ समय तक लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रहने के बाद केर्न्स इससे उबरे ही थे कि उन्हें पैरों में लकवा मार दिया था और वो व्हीलचेयर पर रहकर इससे उबरने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन अब एक और बिमारी ने उनको जकड़ लिया है. केर्न्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि उन्हें अब आंत का कैंसर है. दरसअल क्रिस केर्न्स ने अपने पोस्ट में लिखा है कि, अब उन्हें पता चला है कि वो आंत के कैंसर ले ग्रस्त हैं. 

PSL: बेन कटिंग को आउट होता समझ बीवी का ऐसे उतर गया चेहरा, देखें Video

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'मेरे लिए यह बड़ा झटका है और वो नहीं, जिसकी मैं रुटीन जांच के बाद उम्मीद कर रहा था. इसलिए, जब मैं सर्जन और विशेषज्ञों के साथ बातचीत के एक और दौर की तैयारी कर रहा हूं, तो यह याद कर रहा हूं कि मैं कितना भाग्यशाली हूं कि इतनी जल्दी यहां आ गया…और खुद को धन्य महसूस कर पा रहा हूं कि अपनी जिंदगी में इतना कुछ कर पाया. यह हफ्ता भी कुछ बुरा नहीं था. बच्चों के साथ खेल में शामिल हुआ और घर पर नूह का जन्मदिन भी मनाया. आगे एक और लड़ाई है. उम्मीद है कि इस बार यह जंग पहले दौर में ही खत्म हो जाएगी.'

Advertisement

बता दें कि जीलैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस केर्न्स को नहीं पता कि वह फिर कभी चल पाएंगे या नहीं, लेकिन वह खुद को भाग्यशाली मानते है कि जानलेवा सर्जरी के बाद भी जिंदा है. उनके कमर का निचला हिस्सा हालांकि लकवाग्रस्त हो गया है.

Advertisement

IND vs WI 1st ODI: भारतीय प्लेइंग XI होगी चौंकाने वाली, 'कुल्चा जोड़ी' की वापसी तो यह खिलाड़ी कर सकता है डेब्यू, देखें संभावित XI

Advertisement

4 महीने पहले उनकी दिल की सर्जरी की गयी जिसके बाद उन्हें कई और सर्जरी से गुजरना पड़ा जिससे उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया और इसी दौरान ‘स्पाइनल स्ट्रोक' के कारण उनके शरीर का निचला हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया. यह 51 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी उबरने की कोशिश कर रहा हैं. (भाषा के साथ)

Advertisement

सौरव गांगुली के निशाने पर आए चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे .

Featured Video Of The Day
Etawah में Atul Subhash जैसी दर्दनाक घटना, Engineer Mohit ने पत्नी के आरोपों के बाद की आत्महत्या
Topics mentioned in this article