ससेक्स के पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे चेतेश्वर पुजारा! जानें क्या है वजह

चेतेश्वर पुजारा को वीजा कारणों से ससेक्स की तरफ से पदार्पण करने के लिए अगले सप्ताह तक इंतजार करना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ससेक्स की तरफ से पदार्पण करने के लिए पुजारा को करना पड़ सकता है इंतजार
  • भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं पुजारा
  • श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं मिली थी जगह
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

भारतीय टीम (India national cricket team) से बाहर चल रहे टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को वीजा कारणों से ससेक्स की तरफ से पदार्पण करने के लिये अगले सप्ताह तक इंतजार करना होगा और वह गुरुवार से शुरू होने वाली काउंटी चैंपियनशिप के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे. पुजारा को हाल में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला के लिये टीम में नहीं चुना गया था. उन्हें ससेक्स के लिये पहले छह काउंटी चैंपियनशिप मैचों में खेलना था. इसके बाद वह सत्र के आखिर में भी रॉयल लंदन कप तथा अतिरिक्त चार दिनी मैचों के लिये इस काउंटी टीम से जुड़ेंगे. क्लब ने बयान में कहा कि वह पुजारा के नियमित संपर्क में है और नाटिंघमशर के खिलाफ सत्र के पहले मैच में उन्हें उपलब्ध रखने के लिये अथक प्रयास कर रहा है. 

ससेक्स के प्रदर्शन निदेशक कीथ ग्रीनफील्ड ने बयान में कहा, ‘‘वर्तमान माहौल में विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता सुनिश्चित करना बेहद मुश्किल है. हमने पुजारा के शुरुआती अनुबंध पर फिर से बातचीत की जिससे वह रॉयल लंदन कप और काउंटी चैंपियनशिप के अधिक मैचों के लिये वापसी कर सकें और इससे वीजा संबंधी जरूरतें बदल गयीं.'' उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद थी कि पुजारा पिछले सप्ताहांत में टीम से जुड़ जाएंगे लेकिन अब वह इस सप्ताहांत में ही टीम से जुड़़ पाएंगे.'' ससेक्स को उम्मीद है कि पुजारा डर्बीशर के खिलाफ अगले सप्ताह होने वाले दूसरे मैच के लिये उपलब्ध रहेंगे. 

IPL 2022l: दिल्ली की टीम ने खास पोस्ट के जरिए अपने प्रतिद्वंद्वियों को दी चेतावनी, क्या आपने देखा?

ससेक्स के मुख्य कोच इयान सेलिसबरी ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर मैं बेहद निराश हूं कि हमें सत्र के पहले मैच के लिये पुजारा जैसे अनुभवी खिलाड़ी की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी, लेकिन हमें अभी मैच पर ध्यान देने की जरूरत है.'' पुजारा पिछले लंबे समय से बड़ी पारी खेलने के लिये जूझ रहे हैं जिससे उन्हें भारतीय टीम में अपनी जगह गंवानी पड़ी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के केंद्रीय अनुबंध में भी उनका ‘ग्रेड' कम कर दिया गया है. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pakistan की कायराना Airstrike से भड़के Afghanistan के क्रिकेटर Rashid Khan, लगा दी लंका!
Topics mentioned in this article