चेतन शर्मा चीफ सेलेक्टर बने रहेंगे, इस सदस्य के भी बरकरार रहने की संभावना: report

सच यही है कि बीसीसीआई ने चेतन शर्मा को एक तय योजना के तहत ही फिर से आवेदन कराया था

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
चेतन शर्मा चीफ सेलेक्टर के रूप में बीसीसीआई की पहली पसंद बने हुए हैं
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पिछले दिनों बर्खास्त की गई पिछली चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा (Chetan Sharma) को ही नई चीफ सेलेक्टर बरकार रखने का फैसला किया है! बोर्ड ने कमिटि को बर्खास्त करने के बाद पिछली चयन समिति के कुछ सदस्यों का कार्यकाल अगले तीन महीने के लिए बढ़ा दिया था. वजह यह थी कि नई चयन समिति का चयन नहीं हो सका था और श्रीलंका के खिलाफ दोनों टीमों का सेलेक्शन किया जाना जरूरी था. सूत्र ने एक दिन पहले ही कहा था कि चेतन बीसीसीआई की प्लानिंग में पहले से ही शामिल थे और इसीलिए उनसे आवेदन कराया गया था और अब इस बात की पूरी संभावना है कि अब चेतन ही नई सेलेक्शन कमिटि का नेतृत्व करेंगे.

"आपने कैसी बेंच स्ट्रेंथ तैयार की है, जबकि भारत...", पूर्व कप्तान सलमान बट्ट पीसीबी पर बरसे

"मैं धोनी को टीम का मेंटर चाहती हूं," कुछ ऐसे रिएक्ट किया सोशल मीडिया ने  20 खिलाड़ियों के चयन पर

सोमवार को चेतन के साथ-साथ क्रिकेट सलाहकार कमिटि ने सात भारतीय पूर्व क्रिकेटरों के नामों को शॉर्टलिस्टेट किया है. इन सातों का सोमवार को इंटरव्यू सीएसी ने लिया. कुल मिलाकर 13 पूर्व क्रिकेटरों को शॉर्टलिस्ट किया गया है और मंगलवार को भी इनके इंटरव्यू जारी रहेंगे. 

Advertisement

अशोक मल्होत्रा का नेतृत्व वाली सीएसी ने चेतन शर्मा, हरविंदर सिंह, अमय खुरासिया, अजय रात्रा, शिवसुंदर दास, एस. शरथ और कोनोर विलियमसन सहित कई पूर्व क्रिकेटरों का सोमवार को साक्षात्कार लिया, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि पूर्व पेसर वेंकटेश प्रसाद को शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया है. वहीं, सूत्रों के अनुसार हरविंदर सिंह के भी चयन समिति में बने रहने की उम्मीद है. 

Advertisement

इससे पहले बीसीसीआई ने नवंबर के महीने में चयन समिति के सदस्यों के लिए आवेदन मंगाए थे. साथ ही, तब बोर्ड ने टी20 विश्व कप के खराब प्रदर्शन के बाद पिछली चयन समिति को बर्खास्त भी कर दिया था. तब बोर्ड ने साफ कहा था कि वही खिलाड़ी आवेदन भेज सकता है, जिसने किसी भी क्रिकेट कमिटि में पांच साल न गुजारे हों. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:

जानिए साल 2022 की भारतीय क्रिकेट जगत की 12 बड़ी घटनाओं के बारे में, विराट रहे सबसे ज्यादा हिट

Advertisement

मुस्कुरा रहे हैं ऋषभ पंत, डीडीसीए के डायरेक्टर ने दी भारतीय क्रिकेटर को लेकर बड़ी अपडेट

VIDEO: पंत की कार के एक्सीडेंट की वजह सामने आ गई है. चैनल सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
IPL 2025: Kolkata Knight Riders के खिलाफ Punjab Kings ने 16 Runs से जीता मुकाबला | Breaking News