"उम्मीद है माता रानी कृपा करेगी", बहुत ज्यादा पीड़ा से गुजर रहे हैं पूर्व चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा, बोले कि...

जिंदगी कैसे एकदम अर्श से फर्श पर आ जाती है, बीसीसीआई के पूर्व चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा (chetan Sharma) इसका जीता जागता उदाहरण हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बीसीसीआई के पूर्व चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा
नई दिल्ली:

जिंदगी एकदम अचानक से ही अर्श से फर्श पर आती है, भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर रहे और विश्व कप के इतिहास में पहली हैट्रिक जड़ने वाले चेतन शर्मा (Chetan Sharma) इसका एक बड़ा उदाहरण हैं. देखते ही देखते सबकुछ बदल गया. भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा पद, सालाना करीब सवा करोड़ रुपये का वेतन. और जलवा. लेकिन खराब वक्त आया, तो सबकुछ चला गया. अपनों ने मुंह मोड़ लिया और नजदीकी दोस्द नदारद हो गए! और जब कुछ ऐसा होता है, तो जाहिर है कि आहत होना स्वाभाविक सी बात है. कुछ ऐसा ही चेतन शर्मा के साथ हुआ है, जो इस समय बहुत ही ज्यादा पीड़ा से गुजर रहे हैं. और अब अपने समय के दिग्गज पेसर ने दिल का दर्द बयां किया है. 

SPECAIL STORIES:

'कोहली- कोहली...', नवीन उल-हक को देखकर चिल्लाने लगे फैन्स, गेंदबाज के रिएक्शन ने मचाई खलबली, Video

कुछ महीने पहले चीफ सेलेक्टर पद से इस्तीफा देने को मजबूर होने वाले अपने चेतन एकदम शांत हो गए थे. फिर वह अचानक से एक टीवी चैनल के डिजिटल शो में प्रकट हुए. एक तरह से हालात से तालमेल बैठा रहे थे चेतन, लेकिन दिल का दर्द कब तक छिपाए छिपता है. और अब दिल की बात जुबां पर आ ही गयी. चेतन ने अपने हालात को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "अभी तक जीवन बहुत ही मुश्किल रहा है. अपने नजदीकियों और प्यारों से कोई उम्मीद नहीं. उम्मीद है कि माता रानी मुझे आशीर्वााद देगी."

Advertisement

स्टिंग ऑपरेशन में फंस गए थे चेतन
इस्तीफा देने से कुछ महीने पहले चेतन को दोबारा से बीसीसीआई ने चीफ सेलेक्टर नियुक्त किया था, लेकिन इसी बीच एक टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में कुछ ऐसी बातें की, जो गलत बिल्कुल भी नहीं थीं, लेकिन चीफ सेलेक्टर के प्रोटोकॉल के दायरे से बाहर थीं. 

Advertisement

खिलाड़ियों ने कर दिया था साथ मीटिंग करने से इनकार
चैनल की खबर चलने के बाद बीसीसीआई ने अपनी ओर से चेतन पर कोई दबाव नहीं बनाया था, लेकिन सूत्रों के हवाले से यह निकालकर आया कि कुछ खिलाड़ियों ने सेलेक्शन कमिटि की मीटिंग में आने से इनकार कर दिया था. इसे टीम का संयुक्त फैसला मानना गया. और जब हालात इस स्तर तक पहुंच गए, तो चेतन के पास इस्तीफा देने के अलावा कोई विकल्प नहीं ही था. 
फैंस चेतन को सांत्वना दे रहे हैं

Advertisement

सब सही हो जाएगा

Advertisement

भगवान में भरोसा बनाए रखें

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: 37 साल में गब्बर की ऐसी फुर्ती, हवा में छलांग लगाकर Shikhar Dhawan ने ऐसे लपका David Warner का कैच
* PBKS vs DC: Shikhar Dhawan का छलका दर्द, अपने इस फैसले पर जताया अफ़सोस, बताई हार की वजह

MI vs LSG: जीत के बाद Mohsin Khan ने बताया, अपने करियर का सबसे डरावना एहसास

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तानियों के वीजा पर Surgical Strike के क्या मायने? समझिए