'मैं फिर कभी नहीं खेल पाऊंगा', सिर्फ 3 मैच खेलकर टीम इंडिया से बाहर किए गए चेतन सकारिया का छलका दर्द

Chetan Sakariya on Team India come Back: इस तेज गेंदबाज के बाएं हाथ की कलाई में 2024 के शुरू में चोट लगी थी जिससे उबरने में उन्हें काफी समय लग गया. सकारिया ने कहा कि यह मानसिक रूप से थका देने वाला दौर था

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Chetan Sakariya हुए भावुक
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • चेतन सकारिया तीन साल तक चोटिल रहने के कारण क्रिकेट से दूर थे और वापसी को लेकर आशंकित थे
  • उन्होंने फरवरी 2024 में विजय हजारे ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए खेलकर क्रिकेट में वापसी की है
  • 2024 की शुरुआत में बाएं हाथ की कलाई की चोट ने उनकी मानसिक स्थिति को प्रभावित किया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Chetan Sakariya: चेतन सकारिया को तीन साल पहले तक भारत के उभरते हुए तेज गेंदबाजों में से एक गिना जाता था लेकिन चोटिल होने के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद उन्हें लगने लगा था कि वह फिर से कभी नहीं खेल पाएंगे. सकारिया ने मौजूदा घरेलू सत्र में सौराष्ट्र की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी में एक मैच खेला जो फरवरी 2024 के बाद उनका पहला मैच है. सकारिया ने पीटीआई से कहा, ‘‘जब मुझे चोट लगी थी तो मुझे लगा था कि मैं कभी वापसी नहीं कर पाऊंगा. अब इस घरेलू सत्र में खेलकर मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं.सौराष्ट्र के लिए गेंदबाजी करने के बाद बहुत अच्छा लग रहा है.''

इस तेज गेंदबाज के बाएं हाथ की कलाई में 2024 के शुरू में चोट लगी थी जिससे उबरने में उन्हें काफी समय लग गया. सकारिया ने कहा कि यह मानसिक रूप से थका देने वाला दौर था.उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिए मानसिक रूप से बहुत चुनौतीपूर्ण था. मुझे विश्वास नहीं था कि मैं दोबारा क्रिकेट खेल पाऊंगा. कुछ डॉक्टरों ने मुझसे कहा कि शायद मैं दोबारा गेंद को ठीक से पकड़ भी न पाऊं. यह मेरे लिए बहुत मुश्किल समय था क्योंकि मैं खुद पर भरोसा नहीं कर पा रहा था.''

सकारिया को निजी जीवन में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वर्ष 2021 में उनके पिता और छोटे भाई की मौत हो गई थी. इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि उस उथल-पुथल भरे दौर ने उन्हें जीवन और करियर में आने वाली असफलताओं से निपटना सिखाया.

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे जीवन में जो परिस्थिति आई, वह अप्रत्याशित थी. अगर मैं क्रिकेटर नहीं होता तो मुझे नहीं लगता कि मैं दोबारा वास्तविक ज़िंदगी में लौट पाता. अब मुझे लगता है कि अगर मेरी ज़िंदगी में फिर कभी कोई मुश्किल हालात आते हैं तो मैं उनका सामना करने के लिए तैयार हूं. मुझे पता है कि मुझे क्या करना है.''

सकारिया अब घरेलू क्रिकेट में सक्रिय हो गए हैं लेकिन उनका मानना है कि भारत की टीम में वापसी करने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी. उन्होंने अब तक भारत की तरफ से एक वनडे और दो टी20 इंटरनेशनव मैच खेले हैं.

बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘मुझे अब भी लगता है कि मैं राष्ट्रीय टीम में जगह बना सकता हूं लेकिन उसके लिए मुझे कड़ी मेहनत करनी होगी. मुझे अपनी तकनीक पर काम करना होगा ताकि मैं लय हासिल कर सकूं. लेकिन मैं अपने खेल में दिन-प्रतिदिन सुधार कर रहा हूं और यह मेरे लिए सकारात्मक बात है.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
New Year में धमाकों से दहला Switzerland, Bar में बड़ा अटैक, टूरिस्ट थे टारगेट? | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article