BCCI की गलती से हो जाता इस खिलाड़ी का नुकसान, आईपीएल नीलामी से पहले डाला था संदिग्ध सूची में, अब साफ हुई तस्वीर

चेतन सकारिया का नाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन सूची में रखा था. हालांकि, यह बोर्ड द्वारा अनजाने में की गई गलती थी. रिपोर्ट में दावा है कि बोर्ड ने जिन गेंदबाजों के बॉलिंग एक्शन को संदिग्ध माना था उसमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का नाम शामिल नहीं था.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Chetan Sakariya: मिनी नीलामी से पहले बोर्ड ने सात गेंदबाजों के बॉलिंग एक्शन को संदिग्ध माना है

आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होनी है. इस नीलामी में 333 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें 214 भारतीय हैं तो 119 विदेशी खिलाड़ी हैं. वहीं मिनी नीलामी से पहले बोर्ड ने सात गेंदबाजों के बॉलिंग एक्शन को संदिग्ध माना है और इसकी जानकारी बोर्ड ने फ्रेंचाइजी के साथ साझा की है. पहले आई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिन खिलाड़ियों के बॉलिंग एक्शन को संदिग्ध माना गया था उसमें चेतन का भी नाम शामिल था, लेकिन अब सामने आया है कि यह बोर्ड की गलती थी और दो खिलाड़ियों के एक नाम होने की स्थिति के चलते भ्रम की स्थिति पैदा हुई थी.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, चेतन सकारिया का नाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन सूची में रखा था. हालांकि, यह बोर्ड द्वारा अनजाने में की गई गलती थी. रिपोर्ट में दावा है कि बोर्ड ने जिन गेंदबाजों के बॉलिंग एक्शन को संदिग्ध माना था उसमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का नाम शामिल नहीं था.

Advertisement

पहले जानकारी आई थी कि चेतन सकारिया समेत सात खिलाड़ियों का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया था. लेकिन अब सामने आया है कि यह चेतन सकारिया नहीं थे, बल्कि कर्नाटक के एक गेंदबाज जिनका नाम चेतन है, वो थे और एक नाम होने के चलते भ्रम की स्थिति पैदा हुई.

Advertisement

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयदेव शाह ने कहा,"यह एक तरह की गलतफहमी और त्रुटि थी, और चेतन को कभी नहीं बुलाया गया, और वह उस सूची में नहीं है. मैं समझता हूं कि कर्नाटक के एक गेंदबाज का नाम वहां होना चाहिए था, और आईपीएल इस मुद्दे को संबोधित कर रहा है. फ्रेंचाइजी को भी इस बारे में सूचित किया जा रहा है."

Advertisement

बता दें, चेतन सकारिया ने आईपीएल में 19 मैच खेले हैं और वो भारत के लिए एक वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेल चुके हैं. चेतन सकारिया पिछले आईपीएल के बाद से एक्शन से बाहर हैं और उन्होंने इस सीज़न में घरेलू मैचों में हिस्सा नहीं लिया है. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने हाल ही में रिलीज किया है.

Advertisement

चेतन सकारिया अभी पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण बाहर चल रहे हैं. हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज किया था. हालांकि, सौराष्ट्र टीम से जुड़े लोगों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि वह जल्द वापसी करेंगे और शायद इस सीजन रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे.

बीसीसीआई ने जिन खिलाड़ियों के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया है उसमें मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के तनुश कोटियन, केरल क्रिकेट एसोसिएशन के रोहन कुन्नुमल, गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के चिराग गांधी, केरल क्रिकेट एसोसिएशन के सलमान निज़ार, विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के सौरभ दुबे और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अर्पित गुलेरिया शामिल हैं. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के गुलेरिया. इन खिलाड़ियों के अलावा, कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के मनीष पांडे और केएल श्रीजीत को गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है.

अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन होना है और उससे ठीक पहले भारत में आईपीएल होगा. ऐसे में विदेशी खिलाडियों की उपलब्धता के बारे में संशय है. खबर की मानें तो बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों को कहा है कि विदेशी खिलाड़ियों की जानकारी बाद में दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव का 'टूटा दिल', मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर डाली ऐसी पोस्ट, मचाई हलचल

यह भी पढ़ें: INDW vs ENGW: भारत ने इंग्लैंड को हराकर दर्ज की टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत, दीप्ति ने झटके 9 विकेट

Featured Video Of The Day
IPL 2025 News: छोड़ी प्लेऑफ की उम्मीद...क्या Dhoni ने मान ली है हार? | IPL Updates | Bindas Cricket