IPL 2022: चेन्नई पहुंचे एमएस धोनी, सोशल मीडिया पर आई फैंस की खास प्रतिक्रियाएं

एमएस धोनी आगामी नीलामी प्रक्रिया के लिए चेन्नई पहुंच गए हैं. चेन्नई पहुंचने पर उनके चाहने वाले लगातार कमेंट कर रहे हैं, जो इस प्रकार है-

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
चेन्नई पहुंचे एमएस धोनी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • चेन्नई पहुंचे एमएस धोनी
  • सोशल मीडिया पर आई फैंस की खास प्रतिक्रियाएं
  • नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने की संभावना
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेन्नई:

देश में इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन के लिए आगामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी की जाएगी. आगामी नीलामी प्रक्रिया पर सभी फ्रेंचाइजी की नजर गड़ी हुई है और सभी टीमों के सदस्यों ने धीरे-धीरे बेंगलुरु पहुंचना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के 40 वर्षीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) भी आगामी नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए चेन्नई पहुंचे. फ्रेंचाइजी ने इस दौरान की उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर में माही ब्लैक टीशर्ट में नजर आ रहे हैं.

वहीं फ्रेंचाइजी द्वारा धोनी के चेन्नई पहुंचने की खबर की पुष्टि करने के बाद उनके चाहने वाले सोशल मीडिया के माध्यम से उनका जमकर स्वागत कर रहे हैं. धोनी के चाहने वाले क्रिकेट प्रेमियों की लिस्ट में शामिल एक फैंस ने इस दौरान ट्वीट करते हुए लिखा है, 'हेलीकॉप्टर चेन्नई में उतर गया है. वापस स्वागत है थाला.'

Advertisement

खुशखबरी! अगले महीने से शुरू हो रहे हैं रणजी मुकाबले, कुछ इस तरह होगा आयोजन

इस क्रिकेट प्रेमी के अलावा भी धोनी के अन्य चाहने वाले फैंस ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए धोनी का चेन्नई में स्वागत किया है, जो इस प्रकार है- 

Advertisement

बता दें कि धोनी का यह आईपीएल में आखिरी सीजन हो सकता है. दरअसल धोनी का मौजूदा उम्र 40 साल है. ऐसे में शायद ही वह अगले सीजन में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में शिरकत करते हुए नजर आएं. 

Advertisement

धोनी की अगुवाई में अबतक चेन्नई की टीम ने चार बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया है. माही का इस दौरान मैदान में उम्दा प्रदर्शन भी रहा है. लोगों को उम्मीद रहेगी कि वह इस साल भी मैदान में अपने बैट का जलवा बिखेरने में कामयाब होंगे.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: धुआं और धमाके… यूक्रेन के न्यूक्लियर प्लांट पर फिर हुआ हमला | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article