Charith Asalanka: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में कुछ ऐसा हुआ था जिसको लेकर दुनिया बात कर रही थी. दरअसल, तीसरे टी-20 मैच में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव आखिरी ओवर गेंदबाजी करने आए थे और भारत को जीत दिला दी थी. वहीं, अब श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे (IND vs SL 1st ODI) मैच में श्रीलंकई कप्तान चारिथ असलंका ने करिश्माई गेंदबाजी कर मैच को टाई करा दिया, यह मैच ऐसा था जिसने भारत के कोच गंभीर के भी होश उड़ा दिए होंगे. दरअसल, एक समय भारत को जीत के लिए 18 गेंद पर केवल 5 रन चाहिए थे. भारत के दो विकेट बचे हुए थे. भारत के लिए जीत आसान थी. लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल माना जाता है. जब तक आखिरी गेंद न फेंकी जाए परिणाम को लेकर पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता है. इस मैच में भी बिल्कुल ऐसा ही हुआ.
48वें ओवर में बदल किया मैच, किस्मत के आगे कुछ भी नहीं
किस्मत का खेल बाबु भाई बड़ा दिलचस्प होता है. किसी को राजा से रंक तो किसी को रंक से जाता बना देता है. किस्मत आपके साथ हो तो क्या कुछ आपको नहीं मिल सकता. अब उदाहरण के तौर पर भारत और श्रीलंका के बीत पहला वनडे मैच को ही देख लिया जाए. जब भारत को 5 रन की दरकार थी तो 48वें ओवर में गेंदबाजी का जिम्मा खुद कप्तान चारिथ असलंका ने संभाला. यहां से मैच भारत के पक्ष में था. 48वें ओवर की पहली दो गेंदों पर शिवम दुबे रन नहीं बना सके. तीसरी गेंद पर दुबे ने लॉन्ग ऑफ पर शानदार चौका जमाया. मैच टाई हो गया. भारत को जीत के लिए एक रन की दरकार थी.
क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है
लेकिन यहां से किस्मत ने पलटी खाई. चौथी बॉल पर असलंका ने शिवम दुबे को LBW आउट कर भारत को नौंवा झटका दे दिया. अब यहां से मैच टाई होने की आशंका व्यक्त की जाने लगी. भारत के लिए आखिरी बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी करने अर्शदीप आए. यहां से श्रीलंका मैच को टाई कराने के बार में सोचने लगा. पाचंवीं गेंद पर असलंका ने अर्शदीप को भी LBW आउट कर दिया. इस तरह चारिथ असलंका ने अपनी दो गेंद से मैच को बदल दिया और मैच को टाई करा दिया. श्रीलंकाई कप्तान की करिश्माई गेंदबाजी ने श्रीलंका को झूमने का मौका दिया. दूसरी ओर भारतीय टीम जीत की दहलीज पर पहुंचने के बाद भी हार गई.
"कप्तान' की किस्मत बनी एक्स फैक्टर
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 में भारत की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव थे जिन्होंने आखिरी ओवर में गेंदबाजी की और 6 रन डिफेंड कर भारत को जीत दिलाई थी तो वहीं दूसरी ओर पहले वनडे मैच में श्रीलंकाई कप्तान ने बवाल मचाया और दुनिया को हैरान किया. यानी दोनों मैच में कप्तान की किस्मत ने मैच को बदलने का काम किया है.