IND vs NZ: भारत की जीत के बाद माइकल वॉन की भविष्यवाणी, यह टीम जीतेगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब

Michael Vaughan on Champions Trophy 2025 Winner Prediction, भारत ने आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से हराकर धमाका कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Michael Vaughan Predicted the Winner of Champions Trophy

Champions Trophy 2025 Final Winner Prediction: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan Predicted the Winner of Champions Trophy 2025) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. बता दें आखिरी ग्रुप मैच में भारत ने न्यूजीलैंड पर धमाकेदार जीत दर्ज की. भारत की जीत के तुरंत बाद माइकल वॉन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर कर उस टीम का ऐलान किया है जो चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बनेगी. पूर्व इंग्लिश कप्तान की भविष्यवाणी ने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा, "जो भी भारत को हराएगा वह जीतेगा.. . मुझे लगता है कि केवल ऑस्ट्रेलियाई ही उन्हें हरा सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में, लेकिन मुझे दुबई की पिच पर इस पर बहुत संदेह है."

पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने अपने पोस्ट में एक ओर जहां ऑस्ट्रेलिया को दावेदार माना है तो वहीं, दुबई की पिच का हवाला देखकर उन्होंने इस बात पर  संदेह भी जताया है. 

Advertisement

मैच की बात करें तो भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया. भारत ने नौ विकेट पर 249 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड को 205 रन पर आउट कर दिया कर दिया. भारत के सामने सेमीफाइनल में मंगलवार को दुबई में ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी जबकि न्यूजीलैंड का सामना बुधवार को लाहौर में दक्षिण अफ्रीका से होगा.

Advertisement

भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट लिये। कुलदीप यादव को दो सफलता मिली. न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन ने 81 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली.

Advertisement

पिच पर स्पिनरों का दबदबा

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारत के स्पिनरों ने 9 विकेट हासिल किए, एक विकेट हार्दिक पंड्या को मिला. वरुण चक्रवर्ती ने कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में सफल रहे, अब भारतीय टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली है. इसी पिच पर यह मैच खेला जाएगा. ऐसे में अब यह देखना होगा कि क्या ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारत के स्पिनरों के सामने टिक पाएंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Himani Narwal Murder Case: Himani की मां ने आरोपी Sachin पर दिया ये बड़ा बयान | Congress | Rohtak