मोहम्मद आसिफ की भविष्यवाणी, चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचेगी ये 4 टीमें

Mohammad Asif Prediction on Champions Trophy 2025 semi final, मोहम्मद आसिफ (Mohammad Asif) ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भविष्यवाणी की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mohammad Asif Prediction on Champions Trophy

Champions Trophy 2025 semi final predictions: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ (Mohammad Asif) ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भविष्यवाणी की है. आसिफ ने ऐसे 4 टीमों का नाम लिया है जो चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वालै है. ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनलिस्ट कोलेकर अपनी राय दी. पाकिस्तान के एक यू-ट्यूब चैनल बातों के शेर पर आसिफ ने 4 ऐसी टीमें बताई है जो सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार है. पूर्व पाक तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान, भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनलिस्ट करार दिया है. 

मोहम्मद आसिफ (Mohammad Asif) ने कहा कि, इस समय पाकिस्तान वनडे की बेस्ट टीम है.  आसिफ ने कहा कि, पाकिस्तान सेमीफाइनल में जरूर पहुंचेगी और साथ ही जो टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार है, वह टीम मुझे लगता है, ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम है. ये टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार है. पाकिस्तान के अलावा इन 4 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है."

आसिफ ने कहा कि, "पाकिस्तान की टीम एक ऐसी टीम है जो मजबूत है और वनडे में अच्छा खेल दिखा रही है. पूरी उम्मीद है कि हम सेमीफाइनल में पहुंचेंगे". 

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल (ICC Men's Champions Trophy 2025 Fixtures, Schedule)

तारीख मैचग्रुप/स्टेजसमयवेन्यू
19 फरवरी, बुधवारपाकिस्तान vs न्यूजीलैंडग्रुपAदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी, गुरूवारभारत vs बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
21 फरवरी, शुक्रवारअफ़ग़ानिस्तान vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
22 फरवरी, शनिवारऑस्ट्रेलिया vs  इंग्लैंडग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
23 फरवरी, रविवारभारत vs पाकिस्तानग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
24 फरवरी, सोमवारबांग्लादेश vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
25 फरवरी, मंगलवारऑस्ट्रेलिया vs  साउथ अफ़्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
26 फरवरी, बुधवारअफगानिस्तान vs  इंग्लैंड    ग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
27 फरवरी, गुरूवारपाकिस्तान vs  बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
28 फरवरी, शुक्रवारऑस्ट्रेलिया vs  अफगानिस्तानग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 मार्च, शनिवारइंग्लैंड vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
2 मार्च, रविवार         भारत vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
4 मार्च, मंगलवारसेमीफाइनल 1दोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
5 मार्च, बुधवार    सेमीफाइनल 2दोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
9 मार्च, रविवारफाइनलदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर/दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal पर Ajay Maken के ताबड़तोड़ प्रहार, कहा - 'ऐंटी नेशनल' | NDTV EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article