Champions Trophy 2025: यह है भारत का शेड्यूल, जानें टीम रोहित के मैचों की टाइमिंग, ग्रुप और बाकी बातें

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के साथ ही इसकी तस्वीर भी बदलेगी. चलिए जान लें क्या असर होगा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Champions Trophy 2025: अब अगले कुछ दिनों में टीम इंडिया का ऐलान होगा
नई दिल्ली:

Champions Trophy 2025: पिछले कई महीने से भारत और पाकिस्तान के बीच चला आ रहा गतिरोध टूटने के बाद से ICC ने मंगलवार को अगले साल पाकिस्तान में फरवरी-मार्च में खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025 schedule ) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया. मेगा टूर्नामेंट दो देशों में 19 फरवरी से शुरू होकर पांच मार्च तक आयोजित किया जाएगा. टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए घरेलू विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी सेलेक्टरों को रिझाने में लगे हैं. चलिए आप टूर्नामेंट में भारतीय टीम से जुड़े खास पहलुओं के बारे में  जान लीजिए:

इस तारीख से शुरू करेगा भारत अभियान का आगाज

भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. कुछ दिन के भीतर ही भारतीय टीम का ऐलान भी हो जाएगा. अभी सभी खिलाड़ी विजय हजारे टूर्नामेंट में अपना दम दिखा रहे हैं. उम्मीद है कि टूर्नामेंट खत्म होने के बाद BCCI मेगा टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान कर देगा. 

Advertisement

भारतीय समयानुसार इतने बजे से खेले जाएंगे मैच

20  फरवरी: बनाम बांग्लादेश, दुबई 2:30 बजे

23 फरवरी: बनाम पाकिस्तान, दुबई, 2:30 बजे

2 मार्च : बनाम न्यूजीलैंड, दुबई, 2:30 बजे

भारत के ग्रुप में हैं ये टीम

टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है. और भारत के साथ इस ग्रुप में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश शामिल हैं. वहीं, ग्रुप B में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका हैं.

Advertisement

अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंचा तो...

इस सूरत में भारत दुबई में चार मार्च को अंतिम चार का मुकाबला खेलेगा. और अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंची, तो फाइनल लाहौर से दुबई शिफ्ट हो जाएगा. यह मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा.

Advertisement

दो बार खिताब जीता है भारत

साल 1998 में टूर्नामेंट का आगाज होने के बाद से भारत दो बार खिताब अपनी झोली में डाल  चुका है. ऑस्ट्रेलिया के नाम भी दो टाइटल हैं. भारत  ने साल 2002 तो इसके बाद 2013 में भारत ने बर्मिंघम में एक बार और चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की. इस बार भारत हैट्रिक जड़ने मैदान पर उतरेगा.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill के समर्थन में उतरे हिंदू संगठन, Muslim संगठनों के प्रदर्शन का विरोध किया