Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आईसीसी की बैठक टली, अब इस तारीख को होगी मीटिंग

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कहां होगा और टूर्नामेंट का शेड्यूल कब तक सामने आ पाएगा, इन सभी सवालों के जवाब शुक्रवार को होने वाली आईसीसी मीटिंग से बाद मिल सकते थे, लेकिन खबर है कि यह मीटिंग स्थगित कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आईसीसी की बैठक टली

ICC Meeting on Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कहां होगा और टूर्नामेंट का शेड्यूल कब तक सामने आ पाएगा, इन सभी सवालों के जवाब शुक्रवार को होने वाली आईसीसी मीटिंग से बाद मिल सकते थे, लेकिन खबर है कि यह मीटिंग स्थगित कर दी गई है. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट को कराने को लेकर राजी नहीं है. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर गतिरोध की स्थिति बनी हुई है. बता दें, भारतीय टीम ने 2008 के बाद से पाकिस्ताव का दौरा नहीं किया है. दोनों देशों के बीच आखिरी बाइलेट्रल सीरीज 2012 में हुई थी, जब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था.

शुक्रवार को वर्जुअली होने वाली आईसीसी मीटिंग में आईसीसी के 12 पूर्ण सदस्य देशों, तीन सहयोगी देशों, एक स्वतंत्र निदेशक तथा आईसीसी के चेयरमैन और सीईओ के शामिल होने की संभावना थी. इस बीच, समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के कार्यकारी बोर्ड की आपात बैठक में बहुप्रतीक्षित चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम पर आम सहमति नहीं बन पाई और शनिवार को फिर बैठक होगी, क्योंकि पाकिस्तान ने एक बार फिर इस आयोजन की मेजबानी के लिए 'हाइब्रिड' मॉडल को अस्वीकार कर दिया है.

भारतीय टीम को पाकिस्तान दौरे के लिए अपनी सरकार से मंजूरी नहीं मिलने के बावजूद पाकिस्तान को 'हाइब्रिड मॉडल' मंजूर नहीं है. हाइब्रिड मॉडल के अनुसार भारतीय टीम प्रतियोगिता के अपने मैच किसी अन्य स्थान पर खेलती.

आईसीसी के पूर्णकालिक सदस्य देश के अधिकारी और बोर्ड के सदस्य ने पीटीआई से कहा,"कार्यकारी बोर्ड की आज संक्षिप्त बैठक हुई. सभी पक्ष 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के सकारात्मक समाधान के लिए काम कर रहे हैं. उम्मीद है कि बोर्ड शनिवार को फिर से बैठक करेगा और समाधान निकलने तक इसे जारी रखेगा."

इस बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने नकवी ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया. वह पाकिस्तान का पक्ष रखने के लिए गुरुवार से दुबई में डटे हुए हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह बैठक में ऑनलाइन शामिल हुए. शाह एक दिसंबर को आईसीसी चेयरमैन का पद संभालेंगे.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, ICC पैनल के सामने दो योजनाएं रख सकता है. पहली योजना यह है कि भारत के तीन ग्रुप स्टेज गेम, एक सेमी-फ़ाइनल और फ़ाइनल किसी तटस्थ देश में आयोजित किए जाएं - जिसमें संयुक्त अरब अमीरात को प्राथमिकता दी जा सकती है क्योंकि यह पाकिस्तान से पास है (जिससे अन्य टीमों के लिए देश से आना-जाना आसान हो जाता है).

Advertisement

दूसरी योजना यह है कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम नॉकआउट के लिए क्वालीफाई नहीं करती है, तो सेमी-फ़ाइनल और फ़ाइनल दोनों पाकिस्तान में खेले जाएं. सदस्य बोर्डों के बीच मतदान भी हो सकता है. बहुमत का फ़ैसला अंतिम होगा और फिर पीसीबी को अपना रास्ता तय करना होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, टूर्नामेंट के लिए 19-दिवसीय विंडो 19 फ़रवरी से 9 मार्च तक है. पाकिस्तान के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेज़बानी के अधिकार हैं और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) टूर्नामेंट को पूरी तरह से आयोजित करने पर अड़ा हुआ है.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "हम नहीं चाहते कि वह सीरीज में..." विराट कोहली की सेंचुरी के बाद एलन बॉर्डर ने दिया चौंकाने वाला बयान

Advertisement

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: "यह संभावना नहीं है कि टीम..." विदेश मंत्रालय का चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान को दो-टूक जवाब

Featured Video Of The Day
JNU Protest: नफरती नारों से फिर गूंजा JNU, इतनी नफरत कौन भर रहा? | Malika Malhotra | Delhi | JNSU
Topics mentioned in this article