रांची खेलने पहुंचे कप्तान हार्दिक ने धोनी संग लिया "शोले बाइक" का मजा, फैंस को पसंद आ रही pic

India vs New Zealand 1st T20I: हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया शुक्रवार को पहले टी20 मुकाबले में मेहमान न्यूजीलैंड से रांची में भिड़ेगी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

India vs New Zealand 1st T20I: अब यह तो आप जानते ही हैं कि टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और उनके मेंटोर एमएस धोनी (MS Dhoni) के बीच कितनी ज्यादा छनती है. पूर्व में ऐसे कई मौके रहे, जब हार्दिक ने खुलकर धोनी के प्रति अपने प्यार और सम्मान को प्रदर्शित था. यह कोविड-काल के बाद का समय था, जब हार्दिक अपने भाई क्रुणाल के साथ धोनी का जन्मदिन मनाने रांची पहुंच गए थे. और अब जब टीम इंडिया वीरवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ जब तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने धोनी के गृहनगर रांची पहुंची तो भला ऐसे कैसे हो सकता था कि हार्दिक अपने मेंटोर से न मिलते.

रांची पहुंचते ही हार्दिक ने धोनी से मुलाकात तो की ही, बल्कि "गुरु" मिलन की तस्वीर भी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की. इस फोटो में धोनी एक ऐसी मोटरबाइक पर दिख रहे हैं, जैसी शोले फिल्म में "ये दोस्त हम नहीं तोड़ेंगे..." गाने के दौरान दिखायी गयी थी. 

इस तस्वीर में जहां हार्दिक बाइक की मेन सीट, तो एमएस धोनी उसे जुड़े सीट पर बैठे दिखायी पड़ रहे हैं. और इसका कैप्शन हार्दिक ने दिया है-"शोले 2 कमिंग सून." इससे आप इन दोनों की दोस्ती के बारे में सहज ही अंदाजा लगा  सकते हैं. वैसे आप तो यह जानते ही हैं कि धोनी कितने बड़े बाइकप्रेमी हैं. ऐसे में एक बार को यह तस्वीर धोनी के गैराज की हो सकती हैं, जहां धोनी ने अपनी तमाम पुरानी से लेकर नयी बाइक जमा कर रखी हैं. बहरहाल, हार्दिक और धोनी की यह तस्वीर  फैंस को बहुत ही पसंद आ रही है और इस पर खासी प्रतिक्रिया भी देखने को मिली है. 

Advertisement

वनडे में मेहमान न्यूजीलैंड का सफाया करने के बाद अब टीम हार्दिक की नजर शुक्रवार से शुरू हो रही टी20 सीरीज पर टिकी है. तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबले को लेकर टीम इंडिया ने वीरवार को नेट पर खासा अभ्यास किया. और जब धोनी भी स्टेडियम में ट्रेनिंग के लिए पहुंचे, तो खिलाड़ी उनकी उपस्थिति में खासे उत्साहित दिखायी पड़े.

Advertisement

फैंस को तस्वीर खासी पसंद आयी

धोनी के गैराज की ही तस्वीर है

यह प्रशंसक हार्दिक को नसीहत दे रहा है

Advertisement

ये भी पढ़े- 

IND vs NZ T20: रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ ये रिकॉर्ड बरकरार रख पाएगी टीम इंडिया? जानिए क्या कहते हैं आकड़े

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
शपथ लेते ही ट्रंप के इन फैसलों से चौंकेगी दुनिया