IPL 2025: हर्षा भोगले होंगे बैन! CAB ने BCCI को लिखी चिट्ठी, जानिए क्या है पूरा मामला

IPL 2025: हर्षा भोगले और साइमन डूल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने कमेंटेटर हर्षा भोगले और साइमन डूल को कोलकाता में आयोजित आईपीएल के मैचों में कमेंट्री से बैन करने की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Harsha Bhogle and Simon Doull

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से एक नया विवाद सामने आ रहा है. जिससे कमेंटेटर हर्षा भोगले की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने कमेंटेटर हर्षा भोगले और साइमन डूल को कोलकाता में आयोजित आईपीएल के मैचों में कमेंट्री से बैन करने की मांग की है. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) ने बीसीसीआई को चिट्ठी लिखकर यह मांग की है. 

दरअसल, हर्षा भोगले और साइमन डूल ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि अगर क्यूरेटर कोलकाता नाइट राइडर्स को उनकी मनचाही पिच नहीं देना चाहते तो कोलकाता के सारे मैच किसी और वेन्यू पर करा दिए जाएं. जिसके बाद बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन हरकत में आ गया है. 

बता दें कि इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने स्पिन विकेट न मिलने को लेकर नाराजगी जतायी थी. कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा था कि वह चाहते हैं कि ईडन गार्डन्स की पिच स्पिनर्स को मदद करे. जिसके जवाब में क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने बयान दिया कि वह बीसीसीआई के नियमानुसार ही विकेट तैयार करते हैं.

ऐसे में हर्षा भोगले और साइमन धूल को बैन करने की मांग ने इस विवाद को गहरा दिया है. देखना होगा कि बीसीसीआई इस पर क्या फैसला लेती है. बड़ी बात यह है कि आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला भी कोलकाता में ही खेला जाना है.

यह भी पढ़ें- BCCI ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, जानें किसको किस कैटेगरी में मिली जगह

Featured Video Of The Day
Top Headlines 19 July: Weather News | Sharda University Student Death Case | Patna Murder Case
Topics mentioned in this article