VIDEO: बीच मैदान में अनहोनी होते-होते बची, गेंद लगते ही दर्द से कराह उठी महिला खिलाड़ी, 17 क्रिकेटर गंवा चुके हैं जान

Bridget Patterson Suffers Nasty Injury: महिला बिग बैश लीग 2024 के 5वें मुकाबले में एडिलेड की महिला विकेटकीपर खिलाड़ी ब्रिजेट पैटरसन बुरी तरह से घायल हो गईं. आपको जानकर हैरानी होगी कि क्रिकेट के मैदान में अबतक 17 क्रिकेटर जान गंवा चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bridget Patterson

Bridget Patterson Suffers Nasty Injury: महिला बिग बैश लीग 2024 का पांचवां मुकाबला बीते मंगलवार (29 अक्टूबर 2024) को एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच नॉर्थ सिडनी ओवल में खेला गया. जहां एडिलेड की महिला विकेटकीपर खिलाड़ी ब्रिजेट पैटरसन के साथ एक बड़ी दुर्घटना होते-होते रह गई. दरअसल, यह भयानक हादसा सिडनी की बल्लेबाजी के दौरान चौथे ओवर में देखने को मिला. एडिलेड की तरफ से यह ओवर डार्सी ब्राउन डाल रही थीं. ब्राउन ने अपने इस ओवर की पांचवीं गेंद 119 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से ऑफ साइड में डाली. जहां गेंद गुड लेंथ पर टप्पा खाने के बाद बल्लेबाज को छकाते हुए पीछे चली गई. यहां विकेटकीपर खिलाड़ी पैटरसन ने गेंद को पकड़ने की कोशिश तो कि लेकिन गेंद असामान्य उछाल के साथ उनके माथे से जा टकराई. जिसके बाद उन्हें मैदान में ही कुछ देर तक अपने माथे को पकड़कर छटपटाते हुए देखा. उनके दर्द का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि आखिरकार उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. सुकून भरी खबर यह है कि उनकी स्थिति ठीक है.

क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ियों का चोटिल होना आम बात है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 1624 से अबतक 17 क्रिकेटर अपनी जान गंवा चुके हैं. यहां सबसे ज्यादा इंग्लैंड की तरफ से 11 खिलाड़ियों ने अपनी जान गंवाई है. वहीं पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 2-2 एवं ऑस्ट्रेलिया और भारत की तरफ से 1- 1 क्रिकेटरों की मौत हुई है. 

Advertisement

बल्लेबाजी में खूब चला था पैटरसन का बल्ला 

चोटिल होने से पहले बल्लेबाजी के दौरान पैटरसन के बल्ले की धमक खूब देखने को मिली थी. टीम के लिए उन्होंने 5वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 32 गेंदों का सामना. इस बीच 137.50 की स्ट्राइक रेट से 44 रन बनाने में कामयाब रहीं. इस बीच उनके बल्ले से 6 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का देखने को मिला.

Advertisement

एडिलेड स्ट्राइकर्स को मिली जीत 

बात करें मैच के बारे में तो नॉर्थ सिडनी ओवल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम 20 ओवरों में अपने सभी विकेट खोते हुए 171 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी सिक्सर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 160 रन के स्कोर तक ही पहुंच पाई. जिसकी वजह से उसे 11 रन के अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Ricky Ponting: रोहित- जायसवाल नहीं बल्कि ये 5 खिलाड़ी है वर्तमान क्रिकेट में सबसे तूफानी बल्लेबाज, रिकी पोंटिंग ने बताया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Diwali से पहले जगमगा उठी Ayodhya, शहर में Laser Show की धूम
Topics mentioned in this article