- ब्रायन लारा ने अपने टेस्ट करियर के शुरुआती दिनों में वेस्टइंडीज टीम में शामिल होने की यादें साझा की.
- उनका पहला टेस्ट मैच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में था जहां उन्हें टीम में शामिल होने का पत्र मिला था.
- लारा ने बताया कि ड्रेसिंग रूम में उनके क्रिकेट बैग को बाहर फेंक दिया गया था जो सर विव रिचर्ड्स का स्थान था.
Brian Lara on Sir Viv Richards : दुनिया के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) ने अपने टेस्ट करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए बड़ा खुलासा किया है. लारा ने स्टिक टू क्रिकेट के पॉडकास्ट पर बात करते हुए वेस्टइंडीज टीम में टेस्ट करियर के पहले पांच दिन उनके कैसे रहे थे. उसको लेकर बात की है. लारा ने बताया कि उनके बैग को बाहर फेंक दिया गया था. पूर्व महान दिग्गज ने उन पलों को लेकर बात की और कहा, "मेरा पहला टेस्ट मैच त्रिनिदाद में था और मुझे बोर्ड से एक पत्र मिला कि तुम टीम में हो. कल सुबह 9 बजे अभ्यास के लिए रिपोर्ट करो, और मैं सुबह 8 बजे वहां पहुचा, अपने भाई के साथ क्वींस पार्क ओवल में थोड़ा अभ्यास शुरू किया और फिर टीम आ गई. और ये थे मेरे सभी हीरो - विव रिचर्ड्स, गॉर्डन ग्रीनिज, डेसमंड हेन्स, मैल्कम मार्शल, सभी बड़े खिलाड़ी थे और वे ड्रेसिंग रूम में गए. उन दिनों ड्रेसिंग रूम छोटा सा होता था और मैंने अपने भाई से कहा, "अब समय आ गया है कि मैं अपने साथियों से नमस्ते कहूं."
लारा ने आगे कहा "जब मैं ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहा था, तो मेरा क्रिकेट बैग ड्रेसिंग रूम से बाहर उड़ता हुआ आया और सब कुछ बिखर गया. मैंने उसे उठाया, वापस पैक किया और ड्रेसिंग रूम में फिर से चला गया. दरअसल, जहां मैंने अपना बैग रखा था, दरअसल, वहीं पर सर विवियन रिचर्ड्स (Sir Viv Richards) अपना बैग रखते थे. इस तरह मैंने अपने टेस्ट करियर के पहले 5 दिन बाथरूम में बिताए." (Brian Lara recalls first encounter with Sir Viv Richards)
भले ही लारा को अपने करियर के पहले पांच दिन बाथरूम में बिताने पड़े, लेकिन उन्होंने माना है कि विवियन रिचर्ड्स उनके करियर का सबसे बड़े आदर्श में से एक रहे हैं. बचपन से ही रिचर्ड्स की बल्लेबाजी को लेकर कमेंट्री सुना करते थे.
लारा ने अपने करियर में (Brian Lara Profile - ICC Ranking, Age, Career Info & Stats) 131 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 34 शतक लगाने में सफलता हासिल की. वहीं, वनडे में लारा के नाम 19 शतक दर्ज हैं.