Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी की निडर बल्लेबाजी को देख ब्रायन लारा ने ऐसे किया रिएक्ट

 Brian Lara react on Vaibhav Suryavanshi: पिछले साल, वैभव आईपीएल नीलामी में खरीदे जाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे, जब उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपए में खरीदा था। 2024 सीज़न ने उन्हें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Brian Lara impressed by IPL ‘kid’ Suryavanshi’s batting

 Brian Lara reaction viral on Vaibhav Suryavanshi Viral: ब्रायन लारा को बाएं हाथ का सबसे महान बल्लेबाज माना जाता है, ऐसे में जब लारा ने 'बिहार के लाल' वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी को देखकर रिएक्ट किया तो सोशल मीडिया गदगद हो गया. बता दें कि वैभव ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक लगाकर दुनिया को चौंका कर रख दिया. वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंद पर शतक लगाया और अब वो आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. वैभव ने 38 गेंद पर 101 रन की पारी खेली जिसमें उनके नाम 7 चौके और 11 छक्के लगाए. वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी को देखकर महान बल्लेबाज ब्रायन लारा भी हैरत में रह गए औऱ उन्होंने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर इस युवा बल्लेबाज की बल्लेबाजी का आनंद लिया. लारा ने वैभव की बल्लेबाजी का वीडियो शेयर कर लिखा, क्या मुझे उसकी बल्लेबाजी को देखकर मजा आया, आपने निश्चित रूप से मेरा मनोरंजन किया! वैभव !"

वहीं, वैभव से पहले आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज यूसुफ पठान थे. यूसुफ पठान ने 37 गेंद पर आईपीएल में शतक लगाया था. ऐसे में जब वैभव ने यूसुफ पठान के रिकॉर्ड को तोड़ा तो खुद पूर्व ऑलराउंडर ने पोस्ट शेयर कर रिएक्ट किया, यूसुफ पठान ने लिखा, “मेरे रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए वैभव सूर्यवंशी को बधाई! खास बात यह है कि उन्होंने भी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए यह किया. इस फ्रेंचाइजी में वाकई युवा खिलाड़ियों के लिए कुछ जादू है. लंबा सफर तय करना है, चैंपियन!” 

Advertisement
Advertisement

बिहार से हैं वैभव सूर्यवंशी

27 मार्च 2011 को बिहार में जन्मे वैभव ने जनवरी 2024 में बिहार के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया, तब उनकी उम्र महज 12 साल और 284 दिन थी. अपने डेब्यू के दौरान, वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बड़ौदा के खिलाफ 42 गेंदों पर 71 रन बनाए और लिस्ट-ए में अर्धशतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए थे.  इंटरनेशनल स्तर पर, वैभव ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 58 गेंदों पर शतक बनाकर किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज युवा टेस्ट शतक का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने दो महत्वपूर्ण अर्धशतकों का योगदान देते हुए भारत को एसीसी अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाई.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assam में बड़ी सफलता! 60 घंटे चले Operation में NSCN के 3 आतंकियों को किया ढेर | City Centre