ब्रायन लारा ने इन 4 क्रिकेटरों को बताया विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा लीजेंड, इस खिलाड़ी को जगह देकर चौंकाया

Brian Lara Picks LEGEND of World cricket: दुनिया के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा जब भी क्रिकेट को लेकर बात करते हैं तो वह बात फैन्स के बीच खूब सुर्खियां बटोरती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Who is LEGEND of World cricket, Brian Lara react on it
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ब्रायन लारा ने विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े चार लीजेंड खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जिनमें रोहित शर्मा भी शामिल हैं.
  • लारा ने भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा लीजेंड करार दिया है. वहीं, पीटरसन भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
  • केन विलियमसन, क्रिस गेल और शाहिन अफरीदी को भी ब्रायन लारा ने विश्व क्रिकेट के लीजेंड खिलाड़ी की श्रेणी में जगह दी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Brian Lara on LEGEND  of World cricket:  दुनिया के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा (Brian Lara) ने ऐसे 4 खिलाड़ियों के नाम बताएं हैं जिन्हें वो विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा लीजेंड मानते हैं. दरअसल, स्टिक टू क्रिकेट के पॉडकास्ट पर लारा ने उन खिलाड़ियों का चुनाव किया है जिनको 'लीजेंड' की श्रेणी में जगह दी है. लारा ने भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा लीजेंड करार दिया है. वहीं, पूर्व वेस्टइंडीज दिग्गज ने रोहित के अलावा न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (Kane Williamson)  को भी विश्व क्रिकेट का लीजेंड  करार दिय़ा है.

लारा ने इसके बाद क्रिस गेल (Chris Gayle) को भी लीजेंड कहकर संबोधित किया है. लेकिन पूर्व कैरेबियन दिग्गज ने चौंकाते हुए पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को भी लीजेंड करार दे दिया है जिसने फैन्स को चौंका कर रख दिया है. Brian Lara ने इसके अलावा  इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रहे केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) को भी विश्व क्रिकेट का लीजेंड क्रिकेटर करार दिया है. 

शाहीन अफरीदी - लीजेंड ?

लारा ने शाहीन अफरीदी को  लीजेंड की श्रेणी में शामिल करके चौंका दिया है. दरअसल, शाहीन ने अबतक 31 टेस्ट, 64 वनडे और 70 टी-20- मैच ही खेले हैं. टेस्ट में शाहीन  के नाम 116 विकेट, वनडे में 127 विकेट और टी-20 में 102 विकेट दर्ज है. अभी शाहीन 25 साल के ही हैं और अभी उन्हें अपने करियर में काफी कुछ साबित भी करना है. ऐसे में इतनी जल्दी लारा ने शाहीन को लीजेंड की श्रेणी में शामिल करके यकीनन फैन्स को चौंकाया है. 

Advertisement

लारा ने रोहित को बताया लीजेंड (Rohit Sharma in LEGEND of World cricket ) 

रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट और टी-20 से संन्यास का ऐलान किया है. बता दें कि हिट मैन ने अपने करियर में 499 इंटरनेशनल मैच अबतक खेले हैं और कुल 19700 रन बनाने का कमाल किया है. रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 42.18 की औसत के साथ रन बनाने का कमाल किया है. बता दें कि रोहित शर्मा दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम वनडे में एक नहीं बल्कि तीन दोहरा शतक लगाने का महारिकॉर्ड दर्ज है. (Most Double Centuries in ODI)

Advertisement

वनडे खेलते रहेंगे रोहित शर्मा

भले ही रोहित शर्मा ने टी-20 और टेस्ट से खुद को अलग कर लिया है लेकिन वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे. उम्मीद है कि यदि श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज अगस्त में हुआ तो रोहित टीम का हिस्सा होंगे. लेकिन रोहित के वनडे करियर में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या हिट मैन 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेल पाएंगे. इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hindi Vs Marathi: Nitesh Rane का नया नगर पर हमला, Uddhav Thackeray का बैलेट पेपर और NRC पर बड़ा बयान