ब्रायन लारा ने विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े चार लीजेंड खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जिनमें रोहित शर्मा भी शामिल हैं. लारा ने भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा लीजेंड करार दिया है. वहीं, पीटरसन भी इस लिस्ट में शामिल हैं. केन विलियमसन, क्रिस गेल और शाहिन अफरीदी को भी ब्रायन लारा ने विश्व क्रिकेट के लीजेंड खिलाड़ी की श्रेणी में जगह दी है.