Brett Lee: ब्रेट ली ने बताया उन चार गेंदबाजों का नाम, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने प्रदर्शन से लगा देंगे आग

Brett Lee Picks Top Four Bowlers For ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज से पहले ब्रेट ली ने उन चार गेंदबाजों का चुनाव किया है, जो टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Brett Lee

Brett Lee Picks Top Four Bowlers For ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में गिनती के महज दो दिन शेष रह गए हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. सभी टीमें आईसीसी के इस बड़े खिताब को अपने नाम करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैं. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट आठ टीमों के बीच पाकिस्तान और यूएई में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के आगाज से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज गेंदबाज ब्रेट ली ने अपना विचार साझा किया है. यही नहीं उन्होंने उन चार गेंदबाजों का नाम भी बताया है, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कमाल कर सकते हैं. 

48 वर्षीय ब्रेट ली ने अपने यूट्यूब चैनल पर चर्चा के दौरान कहा कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इस टूर्नामेंट में देखने लायक होंगे. आर्चर 2019 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड की टीम का हिस्सा थे. वह अपनी तेज गेंदबाजी और विकेट लेने की क्षमता के लिए मशहूर हैं. 29 साल के आर्चर ने अब तक 28 वनडे मैचों में 48 विकेट लिए हैं.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने दूसरे गेंदबाज के रूप में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को चुना है. राशिद खान अपनी घातक लेग स्पिन के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. उनकी मौजूदा उम्र 28 साल है. राशिद ने अपनी टीम के लिए अबतक 111 वनडे मैचों में 198 विकेट झटके हैं.

Advertisement

बातचीत को आगे बढ़ाते हुए तीसरा नाम उन्होंने शाहीन अफरीदी का लिया. उन्होंने कहा कि शाहीन अफरीदी अपने घर में खेलते हुए अपनी टीम के लिए बड़ा फर्क ला सकते हैं. शाहीन की विकेट लेने की काबिलियत और घरेलू परिस्थितियों का फायदा उन्हें खास बना सकता है. शाहीन ने 60 वनडे मुकाबलों में 124 विकेट चटकाए हैं.

Advertisement

चौथे गेंदबाज के रूप में ली ने किसी और को नहीं बल्कि टीम इंडिया के तेज तर्रार गेंदबाज मोहम्मद शमी को चुना है. उन्होंने कहा कि शमी ने बड़े टूर्नामेंटों में हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी उन्होंने अपनी लाइन-लेंथ और विकेट लेने की कला दिखाई थी. 34 साल के शमी ने 103 वनडे मुकाबलों में 197 विकेट हासिल किए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या और शिखर धवन के बाद अब इस स्टार ने लिया तलाक, टूटा 14 साल पुराना रिश्ता

Advertisement
Featured Video Of The Day
MS Dhoni का फैंस से जुड़ने का हाईटेक तरीका | Champions Trophy मेंं RO-KO बनाएंगे रिकॉर्ड! | Sports
Topics mentioned in this article