तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) साल 2022 में भारत के लिए एक नई सुनेहरी खोज बनकर सामने आए हैं. बाएं हाथ के युवा पेसर ने काफी जल्दी भारत (Team India) के टी20 स्क्वाड में अपनी जगह पक्की कर ली है और वनडे में भी ऐसा ही करने की राह पर है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अनुपस्थिति में अर्शदीप ने जून में डेब्यू किया. उसके बाद से वो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पसंदीदा गेंदबाज बन गए हैं.
उन्होंने नई गेंद से और डेथ ओवरों में प्रभावी गेंदबाजी कर एक बड़ी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है. उन्होंने 23 मैचों में 33 विकेट लिए हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने अर्शदीप को कुछ महत्वपूर्ण सलाह दी हैं, जिससे उन्हें बेहतर होने और ट्रैक से डिरेल होने से बचाने में मदद मिलेगी.
अर्शदीप के लिए ब्रेट ली का पहला सुझाव, और यहां तक कि भारत के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी, ये था कि युवा खिलाड़ी को बहुत अधिक विचार-मंथन से दूर रखना होगा. ली का मानना है कि अर्शदीप (Arshdeep Singh) के लिए अलग-अलग रायों का शिकार होने से उन पर उल्टा प्रभाव पड़ सकता है.
दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक रह चुके ब्रेट ली ने अपने YouTube चैनल पर कहा, "बहुत बार टीमों को नहीं पता होता है कि इन युवा और ब्रेकआउट स्टार्स के साथ करना क्या है. हमने ऐसा पहले भी देखा है जब युवा खिलाड़ी शामिल होते हैं और होटल में खिलाड़ियों, टीवी कमेंटेटरों से सलाह लेते हैं. हर आदमी का मकसद अच्छा होता है लेकिन बहुत बार बहुत सी सलाह नुकसानदेह हो सकती हैं. इसलिए, मेरा मानना है कि राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा पर अर्शदीप सिंह को सलाह के इस ओवरडोज से बचाने की जिम्मेदारी है."