Ind vs Eng: "भारत को फिर से...", रांची टेस्ट से पहले कोच मैकुलम ने कर दिया बड़ा ऐलान, बयान से मचाई खलबली

Brendon McCullum: भारत की इससे पहले रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत 372 रन की थी जो उसने 2021 में मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल की थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Brendon McCullum Big Statement on England Bazball Approach

Ind vs Eng: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है जिसमे से तीन टेस्ट मुकाबले अब तक खेले जा चूके हैं और टीम इंडिया तीन मुकाबलों में से 2 मुकाबले जीतकर सीरीज 2-1 से बढ़त हासिल कर चुकी है. टीम इंडिया ने पहला मुकाबला गवाया था लेकिन उसके बाद बाकी बचे दो मुकाबलों में इंग्लैंड टीम के बेजबॉल की हवा निकल दी. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal Double Hundred) के दोहरे शतक और रविंद्र जडेजा के पांच विकेट की मदद से भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में रविवार को यहां मैच के चौथे दिन ही 434 रन से करारी शिकस्त देकर अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की और पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बनाई.

इंग्लैंड की ‘बैजबॉल' रणनीति भारत के आगे नहीं चल पाई तथा 557 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए उसकी टीम 39.4 ओवर में 122 रन पर आउट हो गई. जडेजा ने 41 रन देकर पांच विकेट लिए. कुलदीप यादव ने दो जबकि जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिया.

बैजबॉल' रणनीति पर कोच मैकुलम ने कहा

इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum on Bazball) ने कहा कि भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मिली करारी हार निश्चित रूप से आहत करने वाली है लेकिन वह पांच मैचों की सारीज के बाकी बचे मैचों में आक्रामक शैली में बल्लेबाजी करने के अपने ‘बैजबॉल' रवैए पर कायम रहेंगे. इंग्लैंड की बैजबॉल रवैय (Bazball Cricket ind vs eng) उस पर तब भारी पड़ा जब भारत ने तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में उसे 434 रन से करारी शिकस्त दी. यह 1934 के बाद रनों के लिहाज से इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार है.

Advertisement

लेकिन मैकुलम (Brendon McCullum on Team India) ने कहा कि आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने की रणनीति पर कायम रहने पर उन्हें किसी तरह का खेद नहीं है. उन्होंने बीबीसी स्पोर्ट से कहा,‘‘हम पासा पलटेंगे और भारत को फिर से दबाव में लाने की कोशिश करेंगे.'' मैकुलम ने कहा,‘‘लोग अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन हम अपनी रणनीति पर कायम रहेंगे. हमें कुछ अवसरों पर असफलताओं से भी रूबरू होना पड़ेगा.'' 

Advertisement

भारत की इससे पहले रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत 372 रन की थी जो उसने 2021 में मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल की थी. इंग्लैंड के खिलाफ यह किसी भी टीम की दूसरी सबसे बड़ी जीत है. भारतीय धरती पर रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत का भी रिकॉर्ड है. 

Advertisement

(भाषा के इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Pravasi Bharatiya Divas: ‘भविष्य युद्ध में नहीं बुद्ध में’ प्रवासी सम्मेलन में बोले PM Modi
Topics mentioned in this article