IND vs ENG: "उसने जिस तरह से..." भारत के इस खिलाड़ी के परफॉर्मेंस को देख हैरान हैं इंग्लैंड कोच ब्रैंडन मैक्कु

Brendon McCullum react on Mohammed Siraj: ब्रैंडन मैक्कुलम ने सीरीज के ड्रा होने पर उस खिलाड़ी का नाम बताया है जिसके चलते ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हार नसीब हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Brendon McCullum big Statement on Mohammed Siraj
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने मोहम्मद सिराज को भारत की ओवल टेस्ट जीत का असली हीरो बताया है.
  • मैक्कुलम ने सिराज के क्रिकेटर के रूप में संघर्ष और उनकी प्रदर्शन क्षमता को असाधारण करार दिया है.
  • इस छह हफ्तों की सीरीज में क्रिकेट के सभी पहलू जैसे दुश्मनी, भाईचारा और उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Brendon McCullum on Mohammed Siraj: इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने भारत से ओवल में मिली हार के बाद रिएक्ट किया है. ब्रैंडन मैक्कुलम ने भारत के मोहम्मद सिराज को लेकर बड़ा बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर ली है.  मैक्कुलम ने सिराज  (Brendon McCullum on Siraj) को भारत की जीत का असली हीरो करार दिया है और माना है कि उनके परफॉर्मेंस के दम पर ही भारतीय टीम ने ओवल टेस्ट मैच में जीत हासिल की है.

मैच के बाद ब्रैंडन मैक्कुलम ने मोहम्मद सिराज (Brendon McCullum big Statement on Siraj) को लेकर अपनी राय दी और कहा, "जब सिराज ने वह अंतिम विकेट लिया, तो हम निराश थे, लेकिन मेरे मन में उनके प्रति, एक क्रिकेटर के रूप में उनके संघर्ष और जिस तरह से उन्होंने जो किया, उसे करने की जो क्षमता उन्होंने दिखाया वह असाधारण है. "

इंग्लैंड कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने आगे कहा, "यह अब तक की सबसे बेहतरीन 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ थी जिसका मैं हिस्सा रहा हूं और जिसे मैंने देखा है. पूरे छह हफ़्तों तक यह सीरीज़ काफ़ी उतार-चढ़ाव भरी रही और मुझे लगा कि इसमें सब कुछ था. कभी दुश्मनी थी, कभी भाईचारा था, कभी शानदार क्रिकेट था, और दोनों टीमों के दबाव के कारण हमें कमाल का क्रिकेट देखने को भी मिला."

टेस्ट ड्रा होना एक उचित परिणाम था

ब्रैंडन मैक्कुलम ने सीरीज के ड्रा होने पर कहा, " हमें पता था कि सीरीज़ में उतरना मुश्किल होगा, हमें पता था कि वे हमारी शारीरिक और मानसिक परीक्षा लेंगे.  मुझे लगता है कि इसने दोनों टीमों की उम्मीद से कहीं ज़्यादा परीक्षा ली.  यह एक ज़बरदस्त सीरीज़ थी और मुझे लगता है कि 2-2 की बराबरी एक उचित परिणाम था. "

Featured Video Of The Day
Ram Rahim News: 14वीं बार जेल से बाहर आया गुरमीत राम रहीम, मिला 40 दिनों का पैरोल | BREAKING