Read more!

क्या पिछले साल घमंड में थे रियान पराग? दिग्गज खिलाड़ी के बयान से मची सनसनी

Riyan Parag Had Bit Of Ego Last Year: पराग के इसी मैच्योरिटी की अब ऑस्ट्रेलियाई पूर्व स्पिनर ब्रेड हॉग ने सराहना की है. यही नहीं उन्होंने युवा बल्लेबाज की थोड़ी आलोचना भी की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Riyan Parag, IPL 2024

Riyan Parag Had Bit Of Ego Last Year: आईपीएल 2024 का रोमांच क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है. टूर्नामेंट के 23 मुकाबले बीत जाने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम 8 अंकों (+1.120) के साथ टॉप पर काबिज है. टीम के इस उम्दा प्रदर्शन में सभी खिलाड़ियों का सामूहिक प्रयास है, लेकिन एक खिलाड़ी जिसकी चारो तरफ कुछ ज्यादा ही सराहना हो रही है. वह युवा ऑलराउंडर रियान पराग हैं. पराग जारी सीजन में एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. वह टीम के लिए संकट की स्थिति में भी सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. 

पराग के इसी मैच्योरिटी की अब ऑस्ट्रेलियाई पूर्व स्पिनर ब्रेड हॉग ने सराहना की है. यही नहीं उन्होंने युवा बल्लेबाज की थोड़ी आलोचना भी की है. हॉग का मानना है कि पराग के अंदर पिछले आईपीएल सीजन में थोड़ा अंहकार था. इसके बाद उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि इस साल युवा बल्लेबाज ने अपने खेल में परिपक्वता दिखाई है. 

एनडीटीवी के साथ हुई बातचीत के दौरान हॉग ने कहा कि पराग ने अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल सही दिशा में करना सीख लिया है. इस साल वह अपने व्यक्तिगत लक्ष्यों की तुलना में टीम के लक्ष्यों पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

Advertisement

हॉग ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मेरे हिसाब से जारी सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम सबसे संतुलित टीम है. जिस तरह से खिलाड़ियों की लाइनअप नजर आ रही है, वह मुझे पसंद है. 

Advertisement

पूर्व क्रिकेटर ने कहा जब मैं युवा पराग को देख रहा हूं तो मुझे वास्तव में काफी अच्छा लग रहा है. आईपीएल इतिहास में वह अर्धशतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. मुझे उनकी ऊर्जा और फील्डिंग करने का तरीका पसंद है. मुझे लगता है कि वास्तव में वह परिपक्व हो गए हैं. 

Advertisement

हॉग के मुताबिक पिछले सीजन उनके अंदर थोड़ा अहंकार था. यह मैं उनको नीचा दिखाने के लिए नहीं कह रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि पिछले साल उनमें थोड़ा अहंकार था. 

Advertisement

यही नहीं पूर्व क्रिकेटर ने मध्यम गति के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा की भी सराहना की है. उनका मानना है कि संदीप शर्मा पूरी तरह से फिट हो जाते हैं तो छठें गेंदबाज की समस्या दूर हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप से पहले संकट में टीम इंडिया, वजह बना 22 वर्षीय बल्लेबाज, पूर्व क्रिकेटरों की जानें क्या है राय
 

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: जब 3 बार की CM Sheila Dikshit को नए-नवेले Arvind Kejriwal ने दी थी करारी शिकस्त