हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी युवा ब्रिगेड रविवार को मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट मोनगानुई में मैदान पर उतरेगी. पहला मैच बारिश से धुलने और नए हालात बाद फैंस के बीच असमंजस है कि इस मैच में भारतीय फाइनल इलेवन क्या होगी, तो वहीं टीम इंडिया मैनजेमेंट भी पसोपेश में है कि किसे खिलाएं और किसे न खिलाएं. लेकिन टी20 विश्व कप में हालिया शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने कप्तान और कार्यवाहक कोच वीवीएस लक्ष्मण को एकदम साफ कर दिया है कि वे ज्यादा से ज्याद युवाओं को मौका दें क्योंकि अगले टी20 विश्व कप के लिए प्रक्रिया एक तरह से शुरू हो गयी है. बहरहाल, अच्छी बात यह है कि भारतीय फैंस को रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक को देखने का मौका मिलेगा. चलिए जान लीजिए कि इस मैच के लिए भारतीय इलेवन का संयोजन कुछ इस तरह से होने जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
“सेमिफाइनल खेलना भी एक उपलब्धि माना जा सकता है”, टीम इंडिया का ये सीनियर प्लेयर आया बैकफुट पर
इस टी20 पेसर का भविष्य भी अब अधर में, टीम हार्दिक के लिए एडजस्ट करना मुश्किल हो रहा
शीर्ष क्रम
शुबमन गिल, इशान किशन और संजू सैमसन टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं थे. ऐसे में इन तीनों के ही शीर्ष क्रम में खेलने की उम्मीद है. यह एक ऐसी तिकड़ी है, जो बीसीसीआई की भविष्य की प्लानिंग का हिस्सा है. सैमसन के नंबर तीन पर खेलने की उम्मीद है. ऋषभ पंत भी टॉप ऑर्डर में ही खेलेंगे, लेकिन उनकी भूमिका को लेकर कुछ भी साफ नहीं है.
उमरान मलिक देंगे पेस को ताकत
सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ पेसरों को पिच से मदद नहीं मिली, तो ये एकदम पैदल नजर आए. अब मैनेजमेंट का जोर गतिवान गेंदबाजों को प्राथमिकता देना है. ऐसे में उमरान मलिक इस इलेवन में शामिल होंगे और यह उनके लिए एक अच्छा मौका है. उमरान करीब 150 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. उनका आना भारतीय अटैक में चुस्ती और गति प्रदान करेगा.
चहल की भी होगी मुराद पूरी
अब यह तो सभी के सामने है कि टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद कैसे मैनेजमेंट को अभी तक युजवेंद्र चहल को न खिलाए जाने पर सफायी देनी पड़ रही है. इस बार टीम में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दोनों टीम में हैं, लेकिन दूसरे मुकाबले के साथ चहल का सूखा खत्म हो सकता है. विश्व कप में भारतीय स्पिनर नाकाम रहे थे. अब ऐसे में चहल और कुलदीप दोनो के लिए ही चैलेंज है. चलिए दोनों देशों की संभावित XI पर गौर फरमा लें:
भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, शुबमन गिल, इशान किशन, सूर्यकमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हूडा/वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक
न्यूजीलैंड: केन विलिमयसन (कप्तान), फिन एलेन, डेवोन कोनवे, ग्लेन फिलिप्स, डारेल मिशल, जेम्स नीशम, मिशल सैंटनर, टिम साऊदी, इश सोढ़ी, एडम मिल्ने और लॉकी फर्ग्युसन
यह भी पढ़ें:
"लेफ्ट आर्म नहीं भी है तो क्या.......", ज़हीर खान ने उमरान मलिक को लेकर दिया बड़ा बयान
'ये दो क्रिकेटर भाई भारत को जीता चुके हैं वर्ल्ड कप, गरीबी से तय किया शोहरत तक का सफर
' कप्तान हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड दौरे के लक्ष्य को लेकर किया साफ, बोले कि...
VIDEO: BCCI ने Chetan Sharma की अगुवाई वाली चयन समिति को बर्खास्त किया, बाकी video देखेन के लिए चैनल सब्सक्राइब करें