Cricket Australia ने किया खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्टैक्ट का ऐलान, चौंकाते हुए इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

Cricket Australia contracted , क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार 23 खिलाड़ियों को अनुबंध दिये गए हैं. आस्ट्रेलिया को अमेरिका और वेस्टइंडीज में जून में होने वाले टी20 विश्व कप के अलावा भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज भी खेलनी है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Cricket Australia contracted

Cricket Australia contracted : वनडे (ODI)और टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket)  को अलविदा कह चुके अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner), हरफनमौला एश्टोन एगर और मार्कस स्टोइनिस को वर्ष 2024 . 25 के लिये क्रिकेट आस्ट्रेलिया के केंद्रीय अनुबंध से बाहर रखा गया है. विक्टोरिया के सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस और तेज गेंदबाज माइकल नासिर को भी अनुबंध नहीं मिल सका है, क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार 23 खिलाड़ियों को अनुबंध दिये गए हैं. आस्ट्रेलिया को अमेरिका और वेस्टइंडीज में जून में होने वाले टी20 विश्व कप के अलावा भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. वॉर्नर का अनुबंध से बाहर रखन तय था जो टी20 विश्व कप के बाद खेल को अलविदा कहने का ऐलान कर चुके हैं । इस समय वह भारत में आईपीएल खेल रहे हैं.

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची :

सीन एबोट, जेवियर बार्टलेट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कारी, पैट कमिंस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मौरिस, टॉड मरफी, झाय रिचर्डसन, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा

Featured Video Of The Day
Dharavi Redevelopment Project 10 लाख लोगों को गरिमापूर्ण जीवन देगा : Gautam Adani | NDTV India
Topics mentioned in this article