कोहली का बड़ा खुलासा, उनसे T20 की कप्तानी न छोड़ने का अनुरोध कभी नहीं किया गया

विराट कोहली (Virat Kohli) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हमेशा से उपलब्ध थे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
विराट कोहली का खुलासा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • विराट कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुए बड़े खुलासे
  • गांगुली और विराट की बात में अंतर
  • नया विवाद ले सकता है जन्म
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

विराट कोहली (Virat Kohli) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हमेशा से उपलब्ध थे. मीडिया से बात करते हुए कोहली ने बताया है कि कभी भी उन्होंने बीसीसीआई (BCCI) से वनडे सीरीज न खेलने के बात की है. कोहली ने अपने बयान में वनडे की कप्तानी जाने को लेकर भी अपनी राय दी., कोहली ने कहा कि, टेस्ट सीरीज के चयन के कुछ समय पहले उन्हें चयनकर्ताओं ने बताया था कि आप वनडे कप्तानी नहीं करने वाले हैं. इसके अलावा कोहली ने एक और बड़ा खुलासा किया कि जिसमें उन्होंने कहा कि टी-20 की कप्तानी को न छोड़ने को लेकर उनसे बीसीसीआई की ओर से किसी तरह का संपर्क नहीं किया गया था. पिछले दिनों रिपोर्ट में कहा गया था कि गांगुली ने उनसे टी-20 की कप्तानी पर बात की थी और उनसे टी-20 की कप्तानी न छोड़ने को लेकर इसपर विचार करने के लिए कहा था. 

विराट कोहली ने रोहित के साथ अनबन की खबरों को लेकर तोड़ी चुप्पी, दिया यह जवाब

कोहली ने अब खुलासा किया है कि उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा कभी नहीं कहा गया था कि उन्हें टी20 प्रारूप में भारतीय टीम की कप्तानी नहीं छोड़नी चाहिए.

विराट ने मीडिया को बताया कि वो वनडे की कप्तानी करना चाहते थे. उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं के सामने मैंने अपने विचार वयक्त किए थे. मैंने कहा था कि वनडे औऱ टेस्ट की कप्तानी करना चाहता हूं. लेकिन मैंने फिर चयनकर्ताओं को इसके बारे में फैसला लेने के लिए कहा था. मैंने चयनकर्ताओं से कहा था कि वो जो भी फैसला करेंगे मैं उनके साथ हूं. अब उसके बाद जो हुआ वो सभी के सामने हैं. 

कोहली ने अपने बयान में आगे बताया कि उनके और रोहित शर्मा के बीच ऐसा कुछ नहीं है. पिछले ढ़ाई साल से मैं इसका जवाब देकर थक गया हूं. मैं हमेशा टीम को आगे ले जाने के लिए तत्पर रहता हूं और आगे भी ऐसा करता रहूंगा. वहीं. बता, कोहली ने कहा कि चयनकर्ताओं ने टेस्ट टीम के चयन को लेकर उनसे बात की थी, उसी समय बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आप वनवडे की कप्तानी नहीं करने वाले हैं. 

मयंक अग्रवाल ने NDTV से की खास बात, बताया- टीम में क्यों नहीं एक-दूसरे से कंपीटिशन की भावना

. ​

Featured Video Of The Day
Bihar SIR: Supreme Court के आदेश पर बोले Chirag Paswan, कहा- 'विपक्षी की जीत नहीं...'
Topics mentioned in this article